विदेशी बाजार में मजबूती के चलते बढ़े दाम

विदेशी बाजारों में मजबूती के बीच शादी-ब्याह की मौसमी मांग को पूरा करने के लिए आभूषण निर्माताओं और निवेशकों ने कीमती धातुओं में लिवाली की। इसके चलते शुक्रवार को सोने में लगातार तीसरे सत्र में तेजी आई। यह पीली धातु 350 रुपये बढ़कर 30 हजार के स्तर को पार कर गई। इस दिन सोना 30 हजार 250 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ, जो इसका दो साल का सबसे ऊंचा स्तर है। तीन सत्रों में यह 675 रुपये मजबूत हो चुका है।

चांदी भी फायदे में

इसी प्रकार औद्योगिक यूनिटों और सिक्का निर्माताओं की मांग का सहारा पाकर चांदी भी 600 रुपये उछलकर 41 हजार 600 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। चांदी सिक्का 1000 रुपये चढ़कर 68000-69000 रुपये प्रति सैकड़ा पर बंद हुआ। सिंगापुर के अंतरराष्ट्रीय सराफा बाजार में सोना चढ़कर 1,274.24 डॉलर प्रति औंस हो गया। चांदी भी 1.7 फीसद बढ़कर 17.84 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई। इसका असर घरेलू बाजार पर भी पड़ा। यहां सोना आभूषण के भाव 350 रुपये के लाभ में 30 हजार 100 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहे। आठ ग्राम वाली गिन्नी पूर्वस्तर 23 हजार 300 रुपये पर यथावत रही। साप्ताहिक डिलीवरी वाली चांदी 890 रुपये की तेजी के साथ 41 हजार 435 रुपये प्रति किलो बोली गई।

inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk