कॉमर्स इंडस्ट्री चाहती है गोल्ड इंपोर्ट नियमों में छूट देना

कॉमर्स मिनिस्ट्री ने डोमेस्टिक मार्केट में सोने की अवेलेबिलिटी बढ़ाने के लिए इसके इंपोर्ट के नियमों में ढील देने की वकालत की है. कॉमर्स सेक्रेटरी राजीव खेर ने बुधवार को कहा कि मिनिस्ट्री ने इस बारे में फाइनेंस मिनिस्ट्री से बात की है और इस पर विचार हो रहा है. उन्होंने कहा कि गोल्ड इंपोर्ट ड्यूटी और गोल्ड इंपोर्ट के प्रॉसिजर को लॉजिकल बनाया जाना चाहिए.

गोल्ड इंपोर्ट ड्यूटी में कमी आई तो गिरेंगे दाम

एनालिस्टों का कहना है कि गोल्ड के लिए आउटलुक नेगेटिव बना हुआ है. एक एक्सपर्ट ने बताया कि अगर रुपया कमजोर नहीं होता है तो आने वाले समय में गोल्ड एक दायरे में रह सकता है. स्पॉट मार्केट में गोल्ड की कीमत 26,665 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रही थी. बुलियन डीलरों और ज्वैलर्स का कहना है कि गोल्ड की कीमत इसी लेवल पर बने रहने की उम्मीद है. हालांकि अगर सरकार गोल्ड इंपोर्ट ड्यूटी में कमी करती है तो दाम गिर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर कपिल पारेख ने कहा कि मार्केट में अभी गोल्ड की मांग बिल्कुल नहीं है। अगर मॉनसून अच्छा रहता है तो गोल्ड की मांग बढ़ सकती है. हालांकि पारेख ने यह भी कहा कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के स्टार और प्रीमियम ट्रेडिंग हाउसों को गोल्ड इंपोर्ट की इजाजत देने से मार्केट में इसकी सप्लाई बढ़ी है.

Business News inextlive from Business News Desk