सोने में आई सबसे बड़ी तेजी

आरबीआई द्वारा 80:20 सोना आयात योजना के निरस्तीकरण का असर ज्वेलरी बाजार पर दिखने लगा है. इन प्रतिबंधों के हटते ही सोने के दाम 840 रुपये प्रति दस ग्राम बढ़ गए. उल्लेखनीय है कि साल 2014 में सोने के दामों में यह सबसे बड़ी तेजी थी जिसने मार्केट का ध्यान खींचा है. अगर इंटरनेशनल मार्केट की बात की जाए तो न्यूयॉर्क में सोने के दामों में 3.69 डॉलर प्रति औंस का उछाल नोट किया गया.

शादी ब्याह ही मजबूत कारण

सोने के दामों में आई तेजी के पीछे इंटरनेशनल मार्केट की स्थितियों के साथ-साथ डोमेस्टिक मार्केट की कंडीशंस भी जिम्मेदार हैं. दरअसल इस समय देशभर में शादियों का मौसम चल रहा है ऐसे में सोने की मांग में जबरदस्त उछाल आया है. शादियों के चलते रिटेलर्स के यहां सोने की मांग बढ़ गई है.

चांदी भी हुई मजबूत

डोमेस्टिक मार्केट में चांदी की कीमतों में भी उछाल देखा गया है. गौरतलब है कि चांदी के दाम एक बार में 2700 रुपये प्रति किलो बढ़कर 37000 रुपये पर पहुंच गए हैं. उल्लेखनीय है कि भारत में शादियों के दौरान सोने के साथ-साथ चांदी की ज्वेलरी भी तोहफों के रूप में देने का रिवाज है. ऐसे में चांदी के दामों में बढ़त लाजमी थी.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk