चांदी पर भी पड़ा असर
औद्योगिक यूनिटों और सिक्का निर्माताओं की मांग के अभाव में चांदी भी 500 रुपये लुढ़ककर 36,300 रुपये प्रति किलो हो गई. इस सफेद धातु को बीते दो सत्रों के दौरान भी 800 रुपये की चपत लगी थी. वहीं सर्राफा कारोबारियों के मुताबिक अमेरिकी अर्थव्यवस्था में ज्यादा रोजगार पैदा होने से तेज विकास दर के संकेत मिल रहे हैं. इस वजह से सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की मांग में कमी आ रही है. इसके असर से न्यूयॉर्क के अंतरराष्ट्रीय सर्राफा बाजार में सोना 29.30 डॉलर यानी करीब 2.5 परसेंट नीचे चला गया. यह धातु बीते शुक्रवार को 1168.70 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई. चांदी भी 1.70 फीसद घटकर 15.93 डॉलर प्रति औंस हो गई.

घरेलू मार्केट में आई गिरावट

इंटरनेशनल सर्राफा मार्केट में आई इस गिरावट का घरेलू बाजार पर असर साफ देखा गया. जहां त्योहारी माहौल के बावजूद आभूषण निर्माताओं और खुदरा खरीदारों की मांग बेहद कम निकली. स्थानीय सर्राफा बाजार होली के उपलक्ष्य में गुरुवार और शुक्रवार को बंद था. यहां सोना आभूषण के भाव 520 रुपये पिघलकर 26,340 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहे. आठ ग्राम वाली गिन्नी 100 रुपये टूटकर 23,600 रुपये हो गई. चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 300 रुपये के नुकसान में 36 हजार रुपये प्रति किलो बोली गई. चांदी सिक्का 2000 रुपये लुढ़ककर 57000-58000 रुपये प्रति सैकड़ा पर बंद हुआ.

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk