नई दिल्ली/मुंबई (पीटीआई)। वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख के बावजूद घरेलू बाजार में आभूषण निर्माताओं की फीकी मांग के कारण सोने के भाव 20 रुपये टूटकर 30,565 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए। वहीं कमजोर औद्योगिक मांग और सिक्का निर्माताओं की बेरुखी से चांदी के भाव भी 85 रुपये नीचे 38,915 रुपये प्रति किलो पर बंद हुए। जानकारों का मानना था कि सराफा के वैश्विक रुख में मजबूती के कारण सोने के भाव में ज्यादा गिरावट नहीं हो सकी। वैश्विक स्तर पर सोने के भाव सिंगापुर बाजार में 0.32 प्रतिशत उछल कर 1,214.40 डाॅलर प्रति आउंस तक पहुंच गए।

शेयर बाजार अब तक की सर्वाधिक ऊंचाई पर

रिलायंस इंडस्ट्रीज, बैंकिंग शेयरों में जबरदस्त लिवाली और मिलेजुले ग्लोबल रुख से शेयर बाजार बुधवार को एक बार फिर एक नई ऊंचाई पर पहुंच गया। बुधवार को कारोबार के दौरान बीएसई सेंसेक्स 221.76 अंक उछलकर 37,887.56 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई निफ्टी 60.55 अंक चढ़कर 11,400 अंक की नई ऊंचाई पर पहुंच गया। आरआईएल, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, येस बैंक और एचडीएफसी बैंक में जबरदस्त लिवाली देखने को मिली। निफ्टी का बैंक इंडेक्स पहली बार 28,000 के स्तर को पार कर गया। ब्रोकरों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों और घरेलू संस्थागत निवेशकों की खरीदारी से बाजार को मजबूती मिली।

अक्षय तृतीया पर बढ़ी सोने-चांदी की चमक, त्योहारी खरीद से चढ़े भाव

मोदी के कार्यकाल में इनवेस्टर्स हुए मालामाल, आपका क्या हुआ? देखें फैक्ट्स

Business News inextlive from Business News Desk