RANCHI : सदर हॉस्पिटल में आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाने को लेकर जमकर हंगामा हुआ। दूर-दराज से आए लोगों को फटकार लगाकर भगाया जा रहा था, जबकि उनके पास इसके लिए जरूरी राशन कार्ड मौजूद था। ऐसे में उन्होंने हंगामा मचाना शुरू कर दिया। उनका कहना था कि जब सरकार हमें सुविधाएं दे रही है तो गोल्डन कार्ड बनाने में अधिकारियों को क्या दिक्कत है। हंगामा होता देख सिविल सर्जन पहुंचे और मामले की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने कहा कि फिलहाल इलाज के लिए आने वाले मरीजों का ही गोल्डन कार्ड बनाया जाएगा, ताकि उन्हें तत्काल इसका लाभ मिल सके।

स्टाफ्स ने किया इन्कार

आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभुकों का गोल्डन कार्ड बनाया जा रहा है। यह देखते हुए सदर हॉस्पिटल में भी कियोस्क बनाया गया है। जहां राशन कार्ड दिखाकर कोई भी अपना गोल्डन कार्ड बनवा सकता है। इस बीच जब लोग वहां राशन कार्ड लेकर गोल्डन कार्ड बनाने पहुंचे तो स्टाफ्स ने उन्हें साफ मना कर दिया। बार-बार पूछने पर स्टाफ्स बस यहीं बता रहे थे कि केवल मरीजों का कार्ड उन्हें बनाने को कहा गया है।