'Gold'en chance  

एक स्कूल में टीचर सविता शर्मा ने रीसेस में मोबाइल पर नजर डाली तो उनकी फ्रेंड रजनी के तीन मिस कॉल थे। सविता ने रजनी को कॉल किया तो रजनी ने सवाल दागा, अरे न्यूजपेपर पढ़ा या नहीं? सोने का नाम बहुत गिर गया है। तू नयी चेन लेने को बोल रही थी ना। चल आज ही लेले। ऐसा मौका फिर कहां मिलेगा। मुझे भी बेटी के लिए इयररिंग्स लेने हैं। मैं भी चलूंगी। सविता के लिए ये काफी बड़ी न्यूज थी क्योंकि वह ऐसे ही किसी मौके के इंतजार में थी कि सोना सस्ता हो जाए या फिर उनकी बचत का कलेक्शन बढ़ जाए जिससे वह अपनी पसंद की अच्छी चेन ले सकें। मार्केट में आखिर वो मौका दे ही दिया।

 

अब सबको करनी है शॉपिंग

ज्वैलरी शॉप ओनर्स बताते हैं कि काफी दिनों बाद ऐसा मौका आया है जब गोल्ड रेट्स में इतनी बड़ी गिरावट आई है। वो भी तब जब लगन सीजन की शुरूआत होने को है। ज्वैलरी ज्यादा सेल लगन सीजन में ही होती है। तीन दिनों के अंदर बड़ी गिरावट के बाद अचानक कस्टमर दौड़ लगाने लगे हैं। सभी को ये डर है कि कहीं मौका हाथ से निकल न जाए। यही वजह है कि ज्वैलरी खरीदने के साथ लोग मोस्ट पॉसिबल इन्वेस्टमेंट परपज से गोल्ड भी खरीद रहे हैं या बुक करा रहे हैं। मार्केट के एक्सपट्र्स का मानें तो स्थिति अगले दस-बारह दिनों तक और रह सकती है।

अभी और मिलेगा मौका

गोल्ड मार्केट से जुड़े एक्सपट्र्स की मानें तो सोने की गिरावट अभी आगे जारी रहने की उम्मीद है। हालांकि ये असमंजस जरूर है कि यह गिरावट कब तक रहेगी। माना जा रहा है कस्टमर को कम रेट का फायदा अगले 10 से 15 दिनों तक मिल सकता है। जबकि कुछ मानते हैं कि इंटरनेशनल मार्केट में सुधार नहीं हुआ तो ये मौका एक महीने से ज्यादा वक्त तक चल सकता है। करेंट में गोल्ड का रेट पिछले पंद्रह महीने के सबसे निचले लेवल पर है। इसमें और गिरावट की उम्मीद बनी हुई है।

एवरेजिंग देगा ज्यादा मुनाफा

इन्वेस्टमेंट एक्सपर्ट सलाह दे रहे हैं कि गोल्ड रेट की गिरावट में खरीदारी करते वक्त हड़बड़ी न दिखाए। कुछ खास टिप्स के साथ खरीदारी इन्वेस्टर्स को ज्यादा फायदा दे सकती है।

- अपनी बजट का पूरा पैसा एक साथ गोल्ड स्टॉक में न लगाएं।

- कोशिश करें कि बजट का 20 से 25 परसेंट मनी से ही अभी गोल्ड खरीदें।

- रेट और ज्यादा गिरें तो फिर 20 से 25 परसेंट मनी से खरीदारी करें।

- इसी तरह हर बार रेट गिरने के साथ खरीदारी ज्यादा मुनाफा दे सकती है।

- ज्वैलरी या अर्नामेंट से बेहतर होगा कि प्योर गोल्ड क्वॉइन या बार खरीदें।  

- कमोडिटी में इन्वेस्टमेंट से बेहतर होगा कि रीयल गोल्ड परचेज करें।

नये को मौका, स्टॉक वालों संग धोखा

गोल्ड रेट में बड़ी गिरावट वास्तव में नये इन्वेस्टर्स के लिए गोल्डेन अपॉच्युनिटी लेकर आया है। मगर ये गिरावट उनके लिए किसी धोखे या बुरे सपने से कम नहीं जो ऑलरेडी गोल्ड स्टॉक करके बैठे हैं। इस सुनहरे मौके में फायदा उसको है जो अभी गोल्ड खरीद कर रखेगा और बाद में रेट बढऩे पर बेचेगा। उनके लिए ये वक्त सबसे बुरा है जो गोल्ड में तब इन्वेस्टमेंट किये थे जब रेट 28000 रुपये पर 10 ग्राम से ज्यादा था। उन गोल्ड स्टाक की वैल्यू इस वक्त कम हो चुकी है और उन्हें रिकवरी के लिए अब वेट करना होगा।

लगन से पहले उमड़ रहे खरीदार

सोने की खरीदारी में लगन भी खूब तड़का लगा रहा है। इसी महीने से लगन शुरू हो रहा है। आमतौर पर लगन सीजन के पहले ही गोल्ड रेट बढ़ जाते थे लेकिन इस बार रेट तेजी से गिरा है। इसकी वजह से लगन के लिए गोल्ड और अर्नामेंट्स परचेजिंग में अचानक बूम दिखने लगा है।

- सिटी का सराफा मार्केट को लगन काफी इफेक्ट करता है। एनुअल सेल का 65 परसेंट लगन सीजन में ही कवर होता है।

- लगन सीजन में सिर्फ लोकल कस्टमर्स ही नहीं बल्कि आस-पास की डिस्ट्रिक्ट के लोग भी यहीं आकर ज्वैलरी से रिलेटेड शॉपिंग करते हैं।

- जिनके घर या रिलेशन में शादियां हैं, उनका होली के बाद ज्वैलरी परचेजिंग में ही है।

- रेट बढ़ न जाएं इसलिए लोग लगन संबंधित खरीदारी के लिए ज्वैलर्स को एडवांस देकर गोल्ड बुक करा रहे हैं।

Highlights

-रेट गिरने के बाद गोल्ड परचेजिंग में 30 परसेंट का इजाफा।

-गोल्ड क्वॉइंस की सेल भी अचानक 15 परसेंट बढ़ी।

- गोल्ड पीस की बिक्री में करीब पांच से 10 परसेंट वृद्धि।

- रेट में गिरावट रही एवरेज मंथली सेल 50 परसेंट तक बढ़ेगी।

- मीडिल क्लास का जोर वेडिंग परपज से शॉपिंग पर जोर।

- अपर क्लास का गोल्ड क्वॉइन्स और गोल्ड बार में इंटरेस्ट बढ़ा।

इसलिए गिर रहा है सोने का भाव

ज्यादातर लोगों को क्लीयर कट ये नहीं पता कि अचानक सोने का भाव क्यों उतर रहा है। खुद ज्वैलरी मार्केट से जुड़े लोग भी इस बारे में ठीक से कुछ नहीं बता पा रहे हैं। ऐसे में आप जानिये कि क्या है सोने के भाव में गिरावट की वजह।

साइप्रस क्राइसिस: सोने की इस गिरावट का सबसे बड़ा कारण साइप्रस संकट को माना जा रहा है। इस कारण बेल आउट पैकेज के लिए सोने और गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड की बिकवाली से बाजार में पीली धातु की सप्लाई बढऩे की आशंका है इसलिए निवेशकों ने दूसरे सुरक्षित निवेश की ओर रुख किया है।

महंगाई दर का कम होना: वल्र्ड की सबसे बड़ी इकॉनमी अमेरिका में पिछले दस महीनों के दौरान मार्च में होल सेल रेट में सबसे ज्यादा कमी दर्ज की गई। ऐसे में महंगाई दर कम होने लगा और निवेशकों ने रखे सोने को सेल कर इस नुकसान की भरपाई शुरू कर दी।

इंटरेस्ट रेट बढ़ा: अमेरिका में इन दिनों इंटरेस्ट रेट में बढ़ोत्तरी हुई है। इस वजह से डॉलर के मजबूत होने और सोने के कमजोर होने का डर है। जिस वजह से इन्वेस्टर्स अब सोने की वजह डॉलर में इन्वेस्टर्स कर रहे हैं।

अमेरिकी बाजार में मजबूती: पिछले कई दिनों से अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट हो रही थी जिससे इन्वेस्टर्स शेयर मार्केट छोड़ सोने की ओर रुख कर रहे थे लेकिन इन दिनों शेयर मार्केट में सुधार हुआ है और इंवेस्टर्स सोने में कम इन्वेस्टर्स कर वापस शेयर मार्केट की ओर रुख कर रहे है।

(इंटरनेशनल मार्केट में भारी गिरावट से इंडियन मार्केट में सोने का रेट कम हुआ है.)

Figure speaks

Year/Month      Gold/10 gm

Dec 2010          Rs.18000

Dec 2011          Rs.25000

Dec 2012          Rs.32000

Jan  2013          Rs.29000

April 2013          Rs.26100

"

सोने का रेट तेजी से गिरा है। रेट अभी और गिरने की उम्मीद है। कस्टमर इस मौके का फायदा उठाना चाहते हैं। ज्वैलरी शोरूम में उनकी भीड़ है। हर कोई अपने लिए कुछ न कुछ लेना चाहता है। लोग अधिक से अधिक गोल्ड खरीद रहे हैं। एक अनुमान के अनुसार सोने की गिरावट अगले दस पंद्रह दिनों तक बनी रहेगी। कस्टमर को गोल्ड खरीदने का मौका मिलेगा।

अंजनी शर्मा, तनिष्क ज्वैलर्स

"

गोल्ड का रेट गिरने की वजह से कस्टमर अच्छी परचेजिंग कर रहे हैं। जल्द ही लगन शुरू होने वाला है। जिनके घर शादियां कुछ महीनों बाद हैं वह भी इस समय ही ज्वैलरी खरीद रहे हैं। कम रेट की वजह से उन्हें बजट में ज्यादा क्वॉन्टिटी मिल रही है। हालांकि कस्टमर को अभी उम्मीद है कि रेट और गिरेगा। उनकी आशंका गलत नजर नहीं आ रही है।

गुंजन अग्रवाल, कन्हैया स्वर्ण कला केन्द्र

"

लगभग पंद्रह महीने बाद गोल्ड के रेट में इतनी कमी नजर आ रही है। कस्टमर इसका फायदा उठा रहे हैं। वैसे भी जिस तेजी से बढ़ाता है इससे कहना मुश्किल है कब इसका रेट फिर से आसमान छूने लगे। गोल्ड में इनवेस्ट करने वालों के लिए यह गोल्डेन चांस है। वह इस समय गोल्ड में रुपये लगाकर अधिक कमाई की उम्मीद कर सकते हैं। कस्टमर को काफी फायदा मिल रहा है।

अभय अग्र्रवाल, ट्रूसो

"

एक अरसे बाद गोल्ड का रेट कम हुआ है। हर कोई इसका फायदा उठाना चाहता है। ज्वैलरी खरीदने के लिए शोरूम में कस्टमर की अच्छी भीड़ हो रही है। इसका फायदा शॉपकीपर्स को भी मिल रहा है। उनकी सेलिंग अच्छी हो रही है। आने वाले लगन की वजह से भी कस्टमर अच्छी खासी संख्या में परचेजिंग कर रहे हैं। गोल्ड में इनवेस्ट करने वालों को अच्छा मौका मिल गया है।

संतोष अग्र्रवाल, हरे कृष्ण ज्वैलर्स

"

यह तो गोल्डेन चांस है। गोल्ड का रेट काफी डाउन हुआ है। हम अपने लिए अपने पसंद की ज्वैलरी खरीद रहे हैं। पता नहीं कब इसका रेट फिर से हाई हो जाए।  

सरिता, शिवपुर

"

मैने तो अपने लिए ज्वैलरी खरीदी है। रिलेशन में पडऩे वाली शादियों में गिफ्ट देने के लिए भी ज्वैलरी लिया है। गोल्ड का रेट गिरने से हमें काफी रुपयों की बचत हो गयी है।

साधना शुक्ला, विशेश्वरगंज

Business News inextlive from Business News Desk