शॉप, शोरूम में लगा मेला
सिटी की ज्वेलरी शॉप्स और शोरूम में वेंस्डे को मेला लगा था। वहां किसी आर्टिफिशियल ज्वेलरी की सेल नहीं लगी थी बल्कि गोल्ड की खरीदारी हो रही थी। कई साल बाद गोल्ड 25 हजार रुपए के नीचे आया था, जिससे सोना अपना बनाने का मौका कोई भी छोड़ना नहीं चाहता था। सिटी के सभी शॉप्स और ब्रांडेड शोरूम में कस्टमर की भीड़ लगी थी। अधिकांश शॉप्स और शोरूम में गोल्ड की खरीदारी के लिए कस्टमर को इंतजार करना पड़ रहा था। सिटी में वेंस्डे को रेट डाउन होने से गोल्ड का बिजनेस करोड़ों रुपए में पहुंच गया।


गोल्ड पहनना सभी का शौक होता है। रेट डाउन हुए तो यह शौक सिर चढ़ कर बोलने लगा। मेंस के साथ फीमेल्स भी गोल्ड की खरीदारी में लग गए। लोगों का गोल्ड खरीदने के पीछे इंवेस्टमेंट भी एक बड़ा रीजन है। फिलहाल गोल्ड का बिजनेस अचानक काफी बढ़ गया है।
विवेक सरावगी, ज्वेलर्स

 

report by : kumar.abhishek@inext.co.in