इनकम में हो सेविंग
एक गोल्डन रूल जो हर किसी को अपनाना चाहिए वो है कि जिस उम्र से आप कमाना शुरू करें उस दिन से ही रिटायरमेंट प्लानिंग करने लगे। इसके लिए आप अपनी हर महीने की इनकम से 10 फीसदी जरूर से बचाएं। अभी आपको लगेगा कि ये इनकम थोड़ी है लेकिन बाद में ये रकम अच्छी खासी हो जाएगी और इससे आप किसी भी तरह का बिजनेस भी शुरू कर सकेंगे।

जैसी हो इनकम वैसी हो सेविंग
कई लोग इनकम बढ़ने के बाद इन्वेस्टमेंट में बढ़ोतरी नहीं करते हैं। ऐसा नहीं करना चाहिए। जैसे-जैसे इनकम में बढ़ोतरी हो वैसे-वैसे इन्वेस्टमेंट में भी बढ़ोतरी होती रहनी चाहिए।
करोड़पति बनना हो तो आजमाएं ये पांच नुस्‍खे
पीएफ फंड से निकाले पैसा
नौकरी बदलने पर रिटायरमेंट प्लानिंग दांव पर होती है। जब आप नौकरी बदलते हो तो आपको पास पीएफ निकालने या फिर उसको ट्रांसफर कराने का ऑप्शन होता है। कई बार लोग ट्रांसफर कराने के बजाए पीएफ निकाल लेते है। ऐसा करने से बचिए क्योंकि बाद में आपका ये स्टेप नुकसानदेह हो जाता है।
    
एजुकेशन लोन लें
तमाम पेरेंट्स प्रमुख्ता से सेविंग करते हैं अपने बच्चों की एजुकेशन के लिए। उनके ऐसा करने से उनकी रिटायरमेंट सेविंग पर असर होता है। बच्चों कि एजुकेशन के लिए आजकल बैंक आसान से लोन दे देता है तो उसी का लाभ लेना चाहिए। इससे आपकी रिटायरमेंट प्लानिंग पर किसी भी तरह का प्रभाव नहीं पड़ेगा।
करोड़पति बनना हो तो आजमाएं ये पांच नुस्‍खे
इमेरजेंसी फंड बनाएं
अगर आप चाहते हैं कि रिटायरमेंट के बाद भी आप चिंतामुक्त रहें तो इसके लिए एक इमेरजेंसी फंड जरूर बनाएं। आपका ये इमेरजेंसी फंड आपकी इनकम का पांच गुना होना चाहिए।

Personal Finance News inextlive from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk