1100 से अधिक स्टूडेंट्स हुए शामिल

इंटरनेशनल स्कूल में सुबह आठ बजे से एक हजार से अधिक स्टूडेंटस ने इस कॉम्पटीशन में भाग लिया। कॉम्पटीशन दो ग्रुप में हुआ, जिसमें 5 से 6 क्लास और 7 से 8 क्लास के स्टूडेंट्स शामिल रहे। एक्टिीविटी के द्वारा स्टूडेंटस को हैंडराइटिंग को सुंदर बनाने के लिए प्रेरित किया गया। स्टडेंट्स को एक रेनाल्ड पेन और पेपर शीट दी गई। साथ ही एक शीट अलग से दी गई जिसमें एक आर्टिकल लिखा था, इसी आर्टिकल को उन्होंने अपनी पेपर शीट पर लिखा।

30 मिनट में

स्टूडेंट्स को इसके लिए 30 मिनट का समय दिया गया। 30 मिनट बाद स्टूडेंट्स से शीट लेकर स्कूल मैनेंजमेंट के पास सुरक्षित रखी गई। कॉम्पटीशन का रिजल्ट 26 और 27 अगस्त को स्कूल मैनेज्मेंट द्वारा ही घोषित किया जाएगा। जिसमें ग्रुप ए में 5 से 6 क्लास और ग्रुप बी 7 से 8 क्लास में तीन-तीन फस्र्ट, सेकंड और थर्ड पुरस्कार और दो-दो कांसूलेशन पुरस्कार दिया जाएगा। इवेंट में केएल इंटरनेशनल की प्रिंसीपल रंजीता कौर और समस्त स्कूल स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा।

आज इन स्कूलों में होगा इवेंट

आई नेक्स्ट की ‘रेनॉल्ड राइट द फ्यूचर हैंड राइटिंग कॉम्पटीशन’ एक्टीविटी में दूसरे दिन दिल्ली रोड स्थित दीवान पब्लिक स्कूल इंटरनेशनल, कैंट स्थित इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, बागपत रोड स्थित सहारन पब्लिक स्कूल और बागपत रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में इवेंट आयोजित होगा।

National News inextlive from India News Desk