इन्होंने ली जिम्मेदारी

शहर में रैन बसेरा बने होने के बावजूद निराश्रित जानकारी के अभाव में उन तक पहुंच नहीं पाते हैं। उनको वहां तक ले जाने की जिम्मेदारी अबुल कलाम आजाद जन सेवा संस्थान ने ली है। संस्था के बैनर तले सिटी मेकर शेल्टर इनीशिएटिव मीटिंग एलनगंज में हुई। जिसमें बेघर लोगों रैन बसेरों तक पहुंचाने के लिए समाजसेवियों, ट्रेड यूनियनों, सामान्य नागरिकों की एक 17 लोगों की टीम का गठन किया गया। जो पांच जनवरी से रोजाना रात आठ से रात बारह बजे तक सड़कों पर नगर निगम रैन बसेरा प्रभारी संजीव प्रधान और नाजिम अंसाीर के नेतृत्व में भ्रमण करेगी।

बनकर तैयार हैं रैन बसेरे

मीटिंग में बताया कि नगर निगम की ओर से दस रैन बसेरे बनकर पूरी तरह तैयार हो चुके हैं। जिनकी सूची नगर निगम द्वारा संस्था को सौंप दी  गई है.् जिनके संचालन की जिम्मेदारी अबुल कलाम आजाद जन सेवा संस्थान को सौंपी गई है। संस्था की ओर से सभी रैन बसेरों में वालंटियर्स की ड्यूटी भी लगा दी गई है। भ्रमण टीम में नाजिम अंसारी, राजीव आनंद, संदीप सेन, डॉ। प्रमाद शुक्ला, जय शंकर मौर्या, अनुराधा आदि शामिल किए गए हैं।