उपभोक्ताओं के विभिन्न समस्याओं का मिलेगा समाधान, केन्द्र के लिए जगह आदि का हो चुका है चयन

VARANASI

बिजली उपभोक्ताओं को उनके विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए एक सितंबर से विद्युत सुविधा केन्द्र की सौगात मिलने वाली है। जी हां ब्लॉक वार बनाने जा रहे केन्द्र के लिए जगह आदि का चयन कर लिया गया है। सिर्फ इतना ही नहीं वॉल पेटिंग से लेकर वहां तैनात होने वाले कर्मचारियों की नियुक्ति भी कर ली गई है। यह जानकारी शनिवार को पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम के एमडी अजय कुमार सिंह ने निगम के सम्बद्ध सभी चीफ इंजीनियर्स के साथ रेवेन्यू, मीटरिंग, विद्युत सुविधा केन्द्र आदि के लिए हुई समीक्षा बैठक में दी। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सुविधा केन्द में वॉल पेटिंग के जरिये जेई, एसडीओ, एक्सईएन का नाम व मोबाइल नंबर अंकित करायें। उन्होंने कस्टमर केयर सेंटर का टोल फ्री नंबर क्800-क्80-भ्0ख्भ् भी अंकित कराने का निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने सभी चीफ इंजीनियर्स को रेवेन्यू वसूली से लेकर आरडीएफ मीटर का बदला जाना, ट्रांसफार्मर का बदला जाना, राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना, राममनोहर लोहिया विद्युतीकरण योजना की समीक्षा की।

दोषी के खिलाफ कार्रवाई का आदेश

एमडी अजय कुमार सिंह ने पांच दिनों से मिर्जामुराद में खराब ट्रांसफॉर्मर न बदले जाने के मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने चीफ इंजीनियर को तत्काल मामले की जांच कर संबधित दोषी जेई व एसडीओ के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।