ट्रैफिक सिस्टम का होगा सुधार

लखनऊ व कानपुर सिटी में मेट्रो रेल शुरू करने की सरकार की प्लानिंग है। लेकिन बरेली, इलाहाबाद, वाराणसी, गोरखपुर व आगरा में पॉपुलेशन के बेसिस पर मेट्रो स्टार्ट नहीं की जा सकती है। इन सिटी में मोनो रेल चलाई जा सकती है। डीपीआर ( डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट ) के बाद सिटी के ट्रैफिक सिस्टम को सुधारा जा सकेगा। सरकार के द्वारा बरेली से भी इसके लिए प्रपोजल मंगाया गया था। बीडीए ने निरीक्षण के बाद पूरा प्रपोजल तैयार कर भेज दिया है। बीडीए ने इस प्रोजेक्ट को ट्रांसपोर्टेशन प्रपोजल, बरेली नाम दिया है।

भेजे गए दो प्रपोजल

बीडीए ने मेट्रो और मोनो दोनों के लिए प्रप्रोजल भेजा है। पर पॉपुलेशन के हिसाब सिटी में मोनो रेल ही चल सकती है। मेट्रो रेल के प्रपोजल में 5 प्वॉइंट हैं। फेजिंग ऑफ ट्रांसपोर्टेशन प्रपोजल में मेट्रो का एरिया 18.24 किमी दिखाया है। इसके तहत फेज 1 में बरेली स्टेशन वाया इज्जतनगर, शेरपुर, व पीलीभीत बस स्टैंड तक संचालन का प्रपोजल है। इसकी दूरी 10.24 किमी रहेगी। फेस 2 में 3.52 किमी की दूरी में इज्जतनगर रेलवे स्टेशन से बरेली स्टेशन अंडर ग्राउंड रेल चलाने का प्रपोजल रखा है। वहीं फेस 3 में बालू मंडी से इज्जतनगर तक 4.48 किमी तक रेल चलाने का प्रपोजल है।

2014 तक स्टार्ट करने की कोशिश

बाह्य सहायतित परियोजना के सलाहाकार मधुकर जेटली ने बताया कि प्रदेश सरकार की बाह्य सहायतित परियोजना के तहत ट्रैफिक प्रॉŽलम को दूर करने का प्राइमरी प्रोसेस स्टार्ट कर दिया है। प्रपोजल मिलने के बाद परियोजना की डीपीआर तैयार कराई जाएगी। सरकार की कोशिश होगी कि 2014 में ही सभी औपचारिकताएं पूरी कर इंडियन गर्वनमेंट की सहमति के लिए डीपीआर पेश कर दी जाएगी। डीपीआर तैयार होते ही क्लियर हो जाएगा कि किस एरिया में इसका लाभ मिल सकेगा।

इन एरिया में दौड़ेगी मोनो रेल

मोनो रेल प्रपोजल के तहत कुल 32 किमी का एरिया कवर होगा। इसके अलावा भी किसी अन्य जगह पर मोनो रेल की जरूरत होगी तो उसे डीपीआर के आधार पर प्रस्ताव में जोड़ा जा सकता है। इससे सिटी के अधिकांश लोगों को लाभ मिल सकेगा।

-बरेली रेलवे जंक्शन से सिटी स्टेशन - 3 किमी

-सिटी स्टेशन से इज्जतनगर कुदेशिया फाटक- 7 किमी

-कुदेशिया फाटक से शाहदाना होते हुए श्यामतगंज स्टेशन - 4 किमी

-श्यामगंज स्टेशन से त्रिशूल एयरपोर्ट वाया डेलापीर -6 किमी

-त्रिशूल एयरपोर्ट से महानगर तक -5 किमी

-महानगर से सैटेलाइट बस स्टैंड तक -3 किमी

-सैटेलाइट बस स्टैंड से बरेली रेलवे जंक्शन तक -4 किमी

'मेट्रो व मोनो रेल का प्रपोजल शासन को भेजा था, लेकिन आबादी के हिसाब से गर्वनमेंट ने मोनो रेल के लिए हरी झंडी दी है। मोनो रेल स्टार्ट होने से लोगों को काफी लाभ मिलेगा.'

-गरिमा यादव, बीडीए सचिव

'32 किमी के एरिया में मोनो रेल चलाने का प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। इस प्रोजेक्ट को अमली जामा पहनाने के वल्र्ड बैंक, सेंट्रल गर्वनमेंट व बीडीए मिलकर फाइनेंस करेंगे। सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही प्रोजेक्ट स्टार्ट कर दिया जाएगा.'

-महावीर प्रसाद, चीफ टाउन प्लानर, बीडीए