वर्षों से चली आ रही थी demand

बता दें कि अभी तक डेलीगेसी के स्टूडेंट को जुगाड़ से ही गैस सिलेंडर मिल पाता था। इसके लिए उन्हें अपने किसी परिचित या हॉकर से सिलेंडर लेने के लिए चिरौरी करनी पड़ती थी। यही नहीं उन्हें एक सिलेंडर के लिए भारी कीमत भी चुकानी पड़ती थी। यही कारण था कि लम्बे समय से स्टूडेंट्स डीएसडब्ल्यू से विधिक प्रासेस के तहत गैस सिलेंडर दिलवाने के लिए प्रयास शुरू करने की डिमांड कर रहे थे। जिसके बाद स्टूडेंट के भारी दबाव पर डीएसडब्ल्यू ने तेजी से प्रपोजल तैयार करवाया था।

घरेलू कनेक्शन की तर्ज पर मिलेगा

खास बात यह है कि डेलीगेसी स्टूडेंट्स को घरेलू गैस कनेक्शन की तर्ज पर गैस सिलेंडर का कनेक्शन दिया जाएगा। यानि उन्हें घरेलू कनेक्शन की ही तरह पहले सब्सिडी रेट पर और फिर नान सब्सिडी रेट पर गैस सिलेंडर मिल सकेगा। बता दें कि इस समय घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत सब्सिडी पर 429.50 रुपए एवं नॉन सब्सिडी पर 1015.50 रुपए है।

पहले भरें KYC

स्टूडेंट को गैस सिलेंडर का कनेक्शन लेने के लिए अपने क्षेत्र की संबंधित गैस एजेंसी पर जाना होगा। वहां उसे केवाईसी (नो योर कस्टमर) फार्म भरना होगा। इसके अलावा एजेंसी से मिलने वाला निर्धारित प्रारुप का प्रपत्र भरना होगा और एक मानक पहचान पत्र तथा रेजिडेंसियल सर्टिफिकेट भी देना होगा।

स्टूडेंट्स को अब घरेलू गैस

कनेक्शन मिलने में कोई प्राब्लम नहीं है। स्टूडेंट अपने नजदीकी गैस एजेंसी से कनेक्शन ले सकते हैं। इसके लिए उन्हें सभी सामान्य नियमों का पालन करना होगा।

डॉ। एआर सिद्दीकी, डीएसडब्ल्यू इलाहाबाद यूनिवर्सिटी

हमें खुशी है कि हमारी वर्षों पुरानी डिमांड को मान लिया गया है। इसके लिए हम तहेदिल से एयू एडमिनिस्ट्रेशन के प्रयासों की सराहना करते हैं। यह कोई स्टूडेंट ही समझ सकता है कि उसकी कितनी बड़ी प्राब्लम सॉल्व हुई है।

चन्द्रिका पटेल, स्टूडेंट लीडर