मैसेज पर वित्त मंत्रालय ने किया री-ट्वीट

पिछले दिनों ट्विटर पर वायरल इस तरह के मैसेज पर वित्त मंत्रालय ने रि-ट्वीट किया। मंत्रालय का कहना है कि 20 जनवरी से फ्री सेवाओं को बंद करने का बैंकों का ऐसा कोई प्रपोजल नहीं है। यह महज अफवाह है। कृपया इसे इग्नोर करें। मंत्रालय ने बैंकिंग एसोसिएशन को सलाह दी कि सोशल मीडिया पर इस तरह के मैसेज पर सफाई दें कि यह आधारहीन है।

20 जनवरी से फ्री सर्विस के लिए नहीं वसूला जाएगा बैंकिंग चार्ज,वित्‍त मंत्रालय ने बताया अफवाह

बजट में तोफा! बैंक डिपॉजिट पर टैक्स छूट बढ़ाने की तैयारी में सरकार

क्या था वायरल मैसेज?

दरअसल पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर तेजी से एक मैसेज वायरल हो रहा था। इसमें कहा गया था कि गवर्नमेंट और प्राइवेट क्षेत्र के बैंकों में दी जाने वाली फ्री सेवाओं के लिए 20 जनवरी से चार्ज वसूला जाएगा। इस मैसेज के वायरल होने के बाद अकाउंट्स होल्डर्स में सरकार और बैंकों के प्रति गुस्सा था। कस्टमर्स का कहना है कि एक तो पहले ही मिनिमम बैलेंस के नाम पर अकाउंट से पैसे काटे जा रहे हैं, ऊपर से अब अन्य सेवाओं के लिए भी रुपए वसूलने की स्कीम परेशान करने वाली है।

20 जनवरी से फ्री सर्विस के लिए नहीं वसूला जाएगा बैंकिंग चार्ज,वित्‍त मंत्रालय ने बताया अफवाह

इस बैंक के एटीएम में न कार्ड की जरूरत होगी और न पिन की

शुरुआत में कन्फ्यूज थे बैंककर्मी

मैसेज वायरल होने के बाद शुरुआत में बैंककर्मी भी कन्फ्यूजन में थे। मैसेज को सही जान एसबीआई, यूबीजीबी (उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक), सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया के कई इम्प्लॉइज का कहना था कि नए चार्जेज को लेकर आदेश मिल चुके हैं। नाम नहीं बताने की शर्त पर एक अफसर ने तो यहां तक कह दिया कि हम रिजर्व बैंक के दिशा-निर्देशों का पालन करते हैं। इस मैसेज के वायरल होने के बाद सबसे ज्यादा निगेटिव इमेज का डर एसबीआई इम्प्लॉइज को सता रहा था।

20 जनवरी से फ्री सर्विस के लिए नहीं वसूला जाएगा बैंकिंग चार्ज,वित्‍त मंत्रालय ने बताया अफवाह

SBI कस्टमर्स के लिए खुशखबरी, 1000 रुपये हो सकता है मिनिमम बैलेंस

नहीं मिली अब तक कोई आधिकारिक जानकारी

यूबीजीबी के असिस्टेंट मैनेजर राकेश कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में आधिकारिक रूप से बैंक को कोई जानकारी नहीं मिली है। जानकारी मिलने के बाद कस्टमर्स को बताया जाएगा। उधर, बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर रमेश कुमार ने बताया कि जो मैसेज वायरल हो रहा है, वह हकीकत नहीं है। बैंक प्रबंधन की तरफ से चार्ज को लेकर कोई गाइडलाइन नहीं आई है।

20 जनवरी से फ्री सर्विस के लिए नहीं वसूला जाएगा बैंकिंग चार्ज,वित्‍त मंत्रालय ने बताया अफवाह

SBI के इन खाता धारकों को नहीं है मिनिमम बैलेंस रखने की जरूरत

Business News inextlive from Business News Desk