- मिर्जामुराद पुलिस के हत्थे चढ़ा चोरों का गैंग, पुलिस के लिए मुखबिरी करने वाला भी गिरफ्त में

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

जिसकी सूचना पर पुलिस चोर, उचक्कों और बदमाशों को पकड़ने का दम भरती थी वही मुखबिर खाकी की नाक के नीचे चोरों का गैंग चला रहा था। जबकि पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। लेकिन जब पुलिस के हत्थे चोर गैंग के चार मेम्बर लगे तो उनका मुखबिर ही इस गैंग का सरदार निकला। बाद में उसे भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

पास से मिले कई सामान

मिर्जामुराद के भोरकला गांव के पास रविवार की रात पांच चोर पुलिस के हत्थे चढ़े। चोरों के गिरोह में पुलिस का एक मुखबिर भी शामिल था। गिरोह ने फूलपुर व लोहता में चोरी की बात स्वीकार की है। एसओ विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि पकड़े गए चोरों में कुड़ी (बड़ागांव) निवासी मनीष सेठ, श्रवण कुमार राजभर, अर्जुन सेठ व मुकेश राजभर तथा चंदौली के मढिया (पड़ाव ) निवासी संतोष सेठ शामिल हैं। इनके पास से लोहे का राड, पेचकस, चाभी का गुच्छा, लोहे की सरिया, रेती, तीन मोबाइल तथा ऑटो रिक्शा बरामद किया है। सूत्रों के मुताबिक गिरोह में पकड़ा गया एक चोर काफी दिनों से पुलिस के बीच ही रहकर मुखबिरी कर रहा था।