क्या है यह Android Pay
दरअसल गूगल ने एप्पल को टक्कर देने के लिए मोबाइल पेमेंट सर्विस के लॉन्िचंग की तैयारी कर ली है। कंपनी का यह सेपरेट एप नहीं होगा बल्कि गूगल एक प्लेटफॉर्म प्रोवाइड कराएगी जिसमें डेवलपर्स इंटीग्रेट कर सकेंगे। इसके बाद यह कस्टमर्स द्वारा किए जा रहे किसी भी ट्रांजैक्शन को सिर्फ दो टैप में ही पूरा कर देगा। गौरतलब है कि एप्पल ने इससे पहले Apple Pay मोबाइल पेमेंट सर्विस को लागू कर दिया है, जोकि काफी पॉपुलर है। ऐसे में गूगल द्वारा यह नया एप लॉन्च करना काफी हद तक कंप्टीशन को टफ बना देगा।

कैसे करेगा काम
गूगल का यह Android Pay एप पूरी तरह से बॉयोमेट्रिक फंक्शन पर बेस्ड है। यानी कि इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर की मदद से ही पेमेंट हो सकेगी। इसके अलावा यह बिना डाटा कनेक्शन के ही पेमेंट की सुविधा देगा। यह एक तरह से tokenized सिस्टम पर बेस्ड होगा, इसका मतलब कि प्रत्येक बार ट्रांजैक्शन करने पर इसका क्रेडिट कार्ड नंबर बदल जाएगा। कुछ एक्सपर्ट का कहना है कि, इस सर्विस से फ्रॉड और हैकिंग जैसी समस्याओं से निजात मिल सकती हैं. अभी तक हैकर्स के लिए क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालना काफी आसान रहता था। लेकिन अब Android Pay की मदद से यूजर्स का पैसा पहले से ज्यादा सुरक्षित रहेगा।



और भी हैं लिस्ट में

मोबाइल पेमेंट सर्विस में अब कई कंपनियां इंट्री कर चुकी हैं। गूगल तो Android Pay के जरिए यूजर्स को सुविधा प्रदान करने जा रहा है। वहीं सैमसंग भी बॉयोमेट्रिक इनेबल मोबाइल पेमेंट सिस्टम पर वर्क कर रहा है। कंपनी Samsung Pay नाम से इसको लॉंन्च करने की तैयारी में है। फिलहाल मार्केट में इस समय सैमसंग, एप्पल और गूगल जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियां इस लिस्ट में शामिल हो चुकी हैं।

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk