गूगल ने खरीदी जेटपैक

गूगल ने पिक्चर्स की मदद से नेविगेशन प्रोवाइड कराने वाली कंपनी जेटपैक को खरीद लिया है. यह एप पिक्चर बेस्ड सोशल नेटवर्किंग साइट्स जैसे इंस्टाग्राम पर मिली पिक्चर्स की सहायता से नेविगेशन डॉक्यूमेंट तैयार करता है. इन साइट्स पर मौजूद पिक्चर्स को यह एप एनालाइज करती है फिर सही ऑर्डर में नेविगेशन डॉक्यूमेंट के साथ लगाती है. हालांकि कंपनी ने औपचारिक रूप से इस एप को खरीदने के बारे में नही बताया है.

गूगल ने क्यों खरीदी जेटपैक

गूगल के जेटपैक खरीदने के पीछे कई कारण हैं. यह पिक्टोरियल सिटी गाइड एप गूगल मैप्स में इंटीग्रेड हो सकती है. इसके साथ ही यह एप गूगल प्लस में भी इंटीग्रेड हो सकती है.

गूगल प्लेस्टोर से हटेगी एप

इस एप को बनाने वाली कंपनी ने कहा है कि कंपनी इस एप को गूगल प्ले स्टोर से जल्द ही हटा लेगी. गौरतलब है कि इस एप ने काठमांडू से लेकर सैन फ्रांसिस्को जैसे लगभग 6000 शहरों के फोटोग्राफिक नेविगेशन तैयार किए हैं. इन पिक्चर्स में शहरों की लोकल ब्यूटी और अन्य आकर्षणों को दिखाया गया है. गौरतलब है कि यह एप आपको किसी शहर के बारे में यह बताने में सक्षम है कि वहां आपको अपना पालतु जानवर ले जाना चाहिए या नही. इसके साथ ही यह एप आपको उस शहर में प्रचलित ड्रेस कोड से भी अवगत करा देगा.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk