कैसे होगा म्यूट
रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल क्रोम ने विंडोज, मैक और लाइनेक्स बेस्ड सभी यूजर्स को नई सुविधा प्रदान की है। कंपनी ने किसी एक सिंगल टैब को म्यूट करने का ऑप्शन प्रोवाइड कराया है। इसके लिए यूजर्स को टैब पर राइट क्िलक करना पड़ेगा। जिसके बाद एक ‘Mute Tab' ऑप्शन खुलकर आएगा जिसे सेलेक्ट करते ही पेज पर चलने वाले सभी ऑडियो और वीडियोज की आवाजें बंद हो जाएंगी।

अब नहीं होगी परेशानी

अक्सर देखा जाता था कि, क्रोम पर कोई पेज खोलते ही एड या फिर अनचाहे वीडियोज चलने लगते थे। इसके लिए हमें पर्टिकुलर ऑडियो या वीडियो को ढूंढकर उसके वॉल्यूम रॉकर को म्यूट करना पड़ता था। लेकिन गूगल के इस नए फीचर्स से सभी यूजर्स को काफी सहूलियत मिल गई है। अब एक क्िलक करते ही पेज में चलने वाले सभी वीडियोज के साउंड म्यूट किए जा सकेंगे।

अब मोजिला भी कर रहा तैयारी
रिपोर्ट की मानें, तो गूगल ने करीब 3-4 महीने पहले इसकी टेस्टिंग शुरु कर दी थी। ऐसे में जब इसका पॉजिटिव रिस्पांस मिला तो कंपनी ने इसे यूजर्स के लिए भी उपलब्ध करा दिया। वहीं मोजिला भी अपने फॉयरफॉक्स वर्जन के लिए कुछ इसी तरह का एक्सपेरिमेंट कर रहा है। मोजिला इसके लिए अपने यूजर्स को एक अलग से ऑइकन प्रोवाइउ करवाएगा।

inextlive from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk