सीवी रमन का पूरा नाम चंद्रशेखर वेंकट रमन था और इनका जन्म 7 नवंबर, 1888 को तमिलनाडु में हुआ था. उनका निधन 21 नवंबर, 1970 को हुआ था. कम एज से ही उनका इंटरेसट फिजिक्स में डेवलप हो गया था.

लाइट के डिस्पर्शन और रमन इफेक्ट  के लिए उन्हें 1930 में फिजिक्स का नोबेल अवॉर्ड दिया गया. साइंस में नोबेल प्राइस पाने वाले रमन पहले एशियाई और ब्लैक थे. हालांकि 1913 में रवींद्रनाथ टैगोर को लिट्रेचर का नोबेल प्राइस मिल चुका था.

रमन इफेक्ट की डिस्कवरी 28 फरवरी 1928 को हुई थी. इस इंपार्टेंट डिस्कवरी की याद में 28 फरवरी को नैशनल साइंस डे मनाया जाता है.