गूगल डूडल पर आपने कभी चार्ली चैपलिन तो कभी मैरी क्यूरी को देखकर क्लिक जरूर किया होगा पर क्या आप जानते हैं इस कैटगिरी में हमारी इंडिया की एक छोटी सी बच्ची भी शामिल होने जा रही है. ये बच्ची चिल्ड्रेंस डे  के दिन गूगल के होम पेज पर दिखाई देगी.

google4doodle की winner बनीं 7 साल की वर्षा

गूगल ने इसके लिये एक कम्पटीशन कराया था जिसमें ग्रेटर नोएडा की वर्षा गुप्ता के डूडल को बेस्ट डूडल चुना गया है. साथ में तीन और स्टूडेंट्स को भी ग्रुप विनर डिक्लेयर किया गया है. गूगल आफीशिअल्स के मुताबिक वर्षा का डूडल 14 नवंबर को चिल्ड्रेंस डे  के दिन गूगल के होम पेज पर डिस्प्ले होगा.

google4doodle की winner बनीं 7 साल की वर्षा

आफीशिअल्स ने बताया कि कम्पटीशन के लिए देश भर से मिले एक लाख 55 हजार डूडल्स में से इन चारों को चुना गया. इन्हें एक साल तक इंटरनेट कनेक्शन के साथ लैपटॉप और सर्टीफिकेट भी दिए गए. ग्रुप लेवल पर जमशेदपुर के शिबोज्योति चौधरी, कोयंबटूर के अभिनव आर. और इंदौर के निशी बोर्डिया विनर बने हैं.  फाइनल में पहुंचे सभी स्टूडेंट्स को सर्टीफिकेट और शील्ड दी गई है. यह कंपटीशन गूगल ने क्लास वन से टेन तक के स्टूडेंट्स के लिए आर्गनाइज किया था.

google4doodle की winner बनीं 7 साल की वर्षा

google4doodle की winner बनीं 7 साल की वर्षा

google4doodle की winner बनीं 7 साल की वर्षा

National News inextlive from India News Desk