इंतजार है प्रशासन की मंजूरी का

कंपनियों का कहना है कि वह यहां पर फ्री इंटरनेट कनेक्टिविटी देने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। बता दें कि दिल्ली सरकार चाहती है कि दो महीने से चल रही उसकी कवायद में दिग्गज कंपनियां उनकी महत्वाकांक्षा को पूरा करने में उनकी मदद करें। इस बारे में दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी है कि गूगल, फेसबुक, सिस्को, अरुबा, एरिक्सन और वोडाफोन जैसी दिग्गज कंपनियां उनके इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में उनकी मदद करने की इच्छा जता चुकी हैं। सिर्फ यही नहीं अब तक तो उसके लिए सारे जरूरी कागज भी तैयार किए जा चुके हैं। हां, अब सिर्फ प्रशासन की मंजूरी मिलने की देर है।

राष्ट्रपति से मांगा था समय

बताया गया है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल खुद इस सपने को साकार करने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं। इस क्रम में बीते दिनों उन्होंने जरूरी बातें करने के लिए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से भी समय मांगा था, लेकिन समय मिला नहीं। अधिकारी ने ये भी बताया कि मामले में फिलहाल आधी बातचीत हो चुकी है। उसके आगे रविवार को बातचीत होगी।

ऐसा है गूगल और फेसबुक का कहना

इसको लेकर गूगल की ओर से ये जानकारी दी गई कि दिल्ली सरकार ने शुरुआत में जरूरी सुझाव लेने के लिए उनसे संपर्क किया था। इसके अलावा फेसबुक ने उनकी इस योजना में अपनी रुचि दिखाई है। इस बारे में फेसबुक का कहना है कि वह डिजिटल इंडिया को सच्चाई में तब्दील करना चाहते हैं। इसके लिए सरकारी एजेंसियों के साथ काम करने के लिए वो पूरी तरह से तैयार हैं।

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk