अलग होंगे फीचर्स
खबरों के मुताबिक कंपनी इस नए ऑप्रेटिंग सिस्टम का नाम 'fuchsia' रखेगेगा जो बाकि ओएस सिस्टम से काफी अलग होगा। अभी ये बात साफ नहीं है कि कंपनी ये ओएस कंप्यूटर के लिए डेवलप कर रही हैं या फिर क्रोमबुक के लिए। गौरतलब है कि अब तक कंपनी क्षरा बनाए जाने वाले सभी ऑन्रेटिंग सिसटम Linux बेस्ड होते हैं। कहा जा रहा है कि इस नए ओएस से कंपनी linux पर निर्भर नहीं रहेगी। चर्चा है कि इस नए ओएस में कई दिलचस्प फिचर्स होंगे।
लगता है एंड्रॉयड के दिन लदने वाले हैं,गूगल लाएगा नया ओएस
अभी नहीं बताएंगे कुछ
फिलहाल कंपनी ने इस नए ओएस के किसी भी फीचर्स की जानकारी देने से मना कर दिया है। कुछ लोगों का मानना है कि यह गूगल के हार्डवेयर के लिए बनाया जा रहा है। इसे OneHub राउटर और दूसरे इंटरनेट ऑफ थिंग्स के तहत आने वाले डिवाइस में यूज किया जा सकता है। पिछले कई सालों से इस बात की खबरें मार्कट में थी की एंड्रायड और क्रोम ओएस को मिलाकर गूगल कंपनी एक नया ओएस 2017 तक लॉन्च कर सकती है। अब लगता है कि जल्द ही नया ओएस मार्कट में आने वाला है।

Technology News inextlive from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk