गूगल ने वेडनसडे को ये अनाउंस किया कि 9 अगस्त को वो इस लोकेशन अवेयर एप्लिकेशन को बंद करने वाला है.

इस सर्विस के बंद हो जाने पर यूजर अपने फ्रेंड्स के साथ ना तो अपनी लोकेशन सर्च कर पाएगा और ना ही अपने फ्रेंड्स को एक्सेस कर पाएगा. इसी के साथ-साथ इन सिलेक्टेड फ्रेंड्स की लिस्ट भी ऑटोमैटिकली डिलीट हो जाएगी.

थर्ड पार्टी एप्लिकेशन जो इस एप्लिकेशन को यूज करती हैं उनकी वर्किंग भी रुक जाएगी.

गूगल मैप्स में हुए अपडेट्स को अनाउंस करते टाइम गूगल की लैटिट्यूड सर्विस को बंद करने का भी अनाउंसमेंट किया गया. इसी दौरान नए एक्स्प्लोरर फीचर को भी अनाउंस किया जिसकी हेल्प से यूजर किसी लोकेशन के अराउंड अपने इंट्रेस्ट की प्लेसेस ढ़ूंढ़ सकता है और ये फीचर टैब्लेट्स को भी सपोर्ट करता है.