गूगल ने एक ऐसी सर्विस इंट्रोड्यूस की है जिसकी हेलप से यूजर्स अपने डिजिटल सब्सक्रिप्शंस को मैनेज कर सकते हैं. ये एप गूगल के प्ले मैगेजीन और गूगल के करेंट एप्स को रिप्लेस कर देगा. गूगल ने एक ब्लॉगपोस्ट में ये हाइलाइट किया कि इस एप से यूजर न्यूजपेपर और मैगजीन को डिजिटली सब्स्क्राइब करने के अलावा उसी प्लेटफार्म पर अपने फेवरेट ब्लॉग्स को ला सकता है जिन्हे वो फॉलो करता है. इसी के साथ-साथ इसी प्लेटफार्म पर आरएस एस फीड्स को भी मैनेज किया जा सकता है.  

गूगल ने ये भी बताया कि वो कोई भी इंफॉर्मेशमन जो (आरएसएस फीड्स) कि गूगल करेंट एप में सेव होंगी वो इस नए एप को डाउनलोड करने के बाद ऑटोमैटिकली ट्रांस्फर हो जाएगी और गूगल प्ले मैगेजीन को गूगल प्ले न्यूजस्टैंड गूगल प्ले स्टोर से रिप्लेस कर देगा. ऐसा आने वाले कुछ ही दिनें में यूएस, कनाडा, यूके और ऑस्ट्रेलिया में हो जाएगा.

Hindi news from Technology News Desk, inextlive