अब लखनऊ में भी रियलटाइम ट्रैफिक सपोर्ट

गूगल इंडिया ने भारत के 12 नए शहरों को मैप्स सर्विस में शामिल कर लिया है। इन शहरों में गूगल मैप की मदद से कोई भी अपने लिए शहर में एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए सबसे आसान रास्ता खोज सकता है। अक्सर देखा जाता है कि डेस्टिनेशन पर पहुंचने से पहले लोगों को पता नहीं होता कि किस रास्ते पर कम ट्रैफिक मिलेगा और किस रास्ते पर ज्यादा ट्रैफिक मिलेगा। गूगल प्रोग्राम मैनेजमेंट डायरेक्टर सुरेन रुहेला ने कहा है कि सभी नेशनल हाईवेज और 12 शहरों के रियलट्रैफिक कवरेज शामिल होने की वजह से पूरे देश में लोगों को सबसे अच्छे रास्तों पर ड्राइव करने में मदद मिलेगी।

कुल 34 शहरों में अवेलेबल गूगल मैप ट्रैफिक

लखनऊ, इंदौर, लुधियाना, कोलकाता, विशाखापटनम, नागपुर, कोची, मदुरई, तिरुवनंतपुरम, कोयंबटूर, सूरत और भोपाल के शामिल होने के बाद गूगल मैप 34 भारतीय शहरों को सपोर्ट कर रहा है। इनमें बड़े से लेकर मंझले स्तर के शहर शामिल हैं। इस सर्विस के तहत हिंदी और अंग्रेजी में वॉयस डायरेक्शन सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है। हर रूट अलग अलग रंगों में दिखाई देखा जिससे पता चलेगा कि किस रूट पर कितना ट्रैफिक है। गूगल ट्रांजिट एप में इंडियन रेलवे शेड्यूल को भी शामिल किया जा रहा है।

Hindi News from Technology News Desk

Technology News inextlive from Technology News Desk