Turn-by-Turn Navigation
एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी एंड्रायड यूजर्स के लिए गूगल मैप में नया फीचर एड करने जा रही है. जो यूजर्स को ऑफलाइन सर्च करने में मदद करेगा. यह एप वॉयस बेस्ड होगा. यानी कि इसमें Turn-by-Turn Navigation सिस्टम वर्क करेगा. हालांकि यह अगले साल तक उपलब्ध हो पाएगा. वैसे कंपनी अपने नए ओएस पर भी काफी वर्क कर रही है. बताया जाता है कि, इस नए ओएस के कुछ फीचर्स आईओएस और ब्लैकबेरी से मिलते-जुलते होंगे.

इंटरनेट कनेक्शन की चिंता नहीं
कंपनी के मुताबिक, यह ऑफलाइन सर्च फीचर 'इमर्जिंग मार्केट' को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. मार्केट में दिनों-दिन नेट चार्ज के बढ़ने से यूजर्स को काफी परेशानी हो रही है. ऐसे में यह नेविगेशन सिस्टम मोबाइल नेटवर्क के लिए इंडिपेंडेंट वर्क करेगा. गूगल इससे पहले यह ऑफलाइन फीचर इंट्रोड्यूस कर चुकी थी. जिसमें अगर यूजर्स के मोबाइल पर इंटरनेट कनेक्शन नहीं है, फिर भी यूजर्स गूगल मैप एक्सेस कर सकते थे. यह पूरा नेविगेशन सिस्टम ऑफलाइन ही वर्क करता था. बेसिकली यह ट्रैवल करने वाले लोगों के लिए काफी फायदेमंद हैं. क्योंकि यात्रा के दौरान कई जगहों पर नेटवर्क खराब हो जाता है, जिसके चलते नेट कनेक्शन ऑफ हो जाता है.

iOS  से कॉपी किए जाएंगे फीचर
खबरों की मानें, तो गूगल अपने नए ओएस M को काफी आकर्षक बनाना चाहती है. इसीलिए कंपनी ने अपने यूजर्स को नए-नए फीचर्स देने का वादा किया है. एक रिपोर्ट का कहना है कि, नए ओएस एंड्रायड M के कुछ फीचर्स एप्पल के आईओएस से मिलते जुलते होंगे. फिलहाल गूगल फोटो एप को लेकर काफी वर्क कर रही है. इसमें अनलिमिटेड फोटो और वीडियो स्टोरेज देने की तैयारी हो रही है. इसके अलावा फोटो एडिटिंग ऑप्शन को भी इंप्रोवाइज करना चाह रही है.

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk