लांच करेगी नई स्मार्टफोन सिरीज

इंटरनेट कंपनी गूगल नेक्सस स्मार्टफोन सिरीज को बंद करने के बाद एक नई सिरीज एंड्रॉयड सिल्वर को लांच कर सकती है. इस नए स्मार्टफोन में एंड्रॉयड का अपडेटेड वर्जन होगा. इस नए स्मार्टफोन में नॉन गूगल एप्स कम हो सकती हैं. स्मार्टफोन यूजर्स नॉन एप्स को ईजिली अनइंसटाल भी कर पांएगे.

एप्पल से है टक्कर

गूगल ने फाइनली एप्पल के स्मार्टफोन ऑपरेटिंग सिस्टम आईओएस को क्वालिटी प्रॉडक्ट की रेस में डिफीट करने का फैसला कर लिया है. गूगल एंड्रॉयड इकोसिस्टम पर कंट्रोल रिगेन करके इसकी क्वालिटी में इम्प्रूवमेंट लाएगा.

सैमसंग को करेगा कंट्रोल

गूगल अपने इस एफर्ट से एंड्रॉयड इकोसिस्टम से सबसे ज्यादा फायदा उठाने वाली कंपनी सैमसंग की इनक्रीजिंग पावर को भी कंट्रोल करने की कोशिश करेगा. इंटरेस्टिंग फेक्ट यह है कि सैमसंग अपने फ्यूचर के हैंडसेट्स के लिए टाइजन ओएस को डेवलप कर रही है. इसलिए गूगल के लिए यह मूव मार्केट मैनेजमेंट के लिए भी नेसेसरी है.

Technology News inextlive from Technology News Desk