अभी कुछ दिनों पहले सुनने में आ रहा था कि गूगल के अगले वर्जन एंड्रॉयड 5 का नाम 'की लाइम पाई' होगा. लेकिन गूगल ने एंड्रॉयड 4.4 किटकैट का अचानक अनाउंस कर दिया.

वैसे एंड्रॉयड 4.4 का किटकैट नाम उसी ट्रेडिशन के एकार्डिंग है, जिसमें एंड्रॉयड वर्जन्स के नाम किसी मीठी चीजों पर रखे जाते हैं. इससे पहले एंड्रॉयड के वर्जन्स के नाम कपकेक, डोनट, एक्लेयर, फ्रोयो (फ्रोज़न योगर्ट), जिंजरब्रेड, हनीकॉम्ब, आइसक्रीम सैंडविच और जेली बीन रखे गए हैं.

बीबीसी से एंड्रॉयड ग्लोबल पार्टनरशिप के डायरेक्टर जॉन लैगरलिंग ने कहा, 'हमें लगा कि की लाइम पाई के बारे में बहुत कम लोग जानते होंगे. जहां कोडिंग होती हैं, उस ऑफिस में खाने की चीजों में किटकैट भी होती है. एक दिन किसी ने कहा कि क्यों न हम किटकैट नाम रख लें. तब तक हमें यह भी नहीं पता था कि यह नाम किस कंपनी के पास है. बाद में हमने नेस्ले से बात की.' नेस्ले ने अगले दिन बातचीत की और 24 घंटे में बात पक्की हो गई.

अब नेस्ले एंड्रॉयड मॉस्कट के साथ इंडिया, जापान, रशिया, ब्राजील, यूके और यूएस समेत 19 मार्केट्स में 5 करोड़ चॉकलेट उतारने की तैयारी कर रही है.