फीचर्स के मुकाबले बाकी हाई-एंड फोंस को टक्कर देने वाले इस फोन की कीमत दूसरे फोंस के कंपैरेटिवली काफी कम मानी जाती है. इस फोन की सबसे बड़ी खासियत गूगल सर्विसेज के साथ इंटिग्रेशन है.

नेक्सस 4 के डिस्प्ले की बात करें तो इसकी स्किरीन 4.7 इंच की और रिजॉल्यूशन 768x1280 पिक्सल्स का है. इस फोन में 2 जी बी रैम के साथ क्यौलकॉम स्नैपड्रैगन s4 प्रोसेसर है और ये फोन एंड्रोइड 4.2 (जेली बीन) पर काम करता है. इस फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर और 1.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. 16 जी बी की इंटर्नल मेमोरी के साथ इस फोन में 2,100 mAh बाटरी है.

Nexus 4 specifications

  •     4.7-inch 768x1280 pixel resolution (320 ppi)
  •     Qualcomm Snapdragon(TM) S4 Pro processor
  •     133.9 x 68.7 x 9.1 mm, 139g
  •     Cameras - 8 MP (main), 1.3 MP (front)
  •     Unlocked GSM/UMTS/HSPA+
  •     GSM/EDGE/GPRS (850, 900, 1800, 1900 MHz)
  •     3G (850, 900, 1700, 1900, 2100 MHz)
  •     HSPA+ 21
  •     16 GB internal storage (actual formatted capacity will be less)
  •     2 GB RAM
  •     Micro-USB
  •     SlimPort HDMI
  •     3.5mm headphone jack
  •     Wireless charging
  •     WiFi 802.11 b/g/n
  •     NFC (Android Beam)
  •     Bluetooth
  •     2,100 mAh Lithium polymer
  •     Android 4.2 (Jelly Bean)
  •     Microphone, Accelerometer, Compass, Ambient light, Gyroscope, Barometer, GPS