टैबलेट की खासियतें

डिस्प्ले: 7 इंच (1280x800 एचडी डिस्प्ले)

वजन: 340 ग्राम

इंटरनल मेमोरी: 16 जीबी

रैम: 1 जीबी

बैटरी: 4325mAH (एचडी विडियो देखने पर करीब 8 घंटे तक बैटरी बैकअप)

ऑपरेटिंग सिस्टम: ऐंड्रॉयड 4.2 जेलीबीन

प्रोसेसर: 1.3 गीगाहर्त्ज एनवीडिया टेग्रा 3 क्वॉडकोर प्रोसेसर

आईपैड मिनी जैसा!

इस टैबलेट को ऐपल के आईपैड मिनी जैसा माना जा सकता है जबकि मिनी के मुकाबले इसकी कीमत काफी कम है. पहले गूगल नेक्सस 7 की कीमत भारत में 19,900 रुपये रखी गई थी. अब कंपनी इसकी कीमत घटा कर 15,999 रुपये कर दी है. उम्मीद है कि इस कीमत पर इसकी मांग बढ़ेगी.

सबसे ज्यादा बिकने वाले टैबलेट्स में शुमार

आसुस के मुताबिक गूगल नेक्सस 7 सबसे ज्यादा बिकने वाले टैबलेट्स में से एक है. कंपनी हर महीने करीब 10 लाख टैबलेट्स बेच रही है. नेक्सस 7 की वजह से ही आसुस टैबलेट मैन्युफैक्चरर की लिस्ट में 2012 की आखिरी तिमाही में चौथे नंबर पर पहुंच गई. इसे लंदन के T3 गैजट अवॉर्ड्स 2012 में गैजट ऑफ द इयर का अवॉर्ड मिला था.