पर्सन फाइंडर की मदद से प्रभावित इलाकों में गायब लोगों की खोज में मदद मिलेगी. यह टूल हिंदी और इंग्लिश दोनों में ही उपलब्ध है. नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आप इस तक पहुंच सकते हैं.  

www.google.org/personfinder/2013-uttrakhand-floods

गूगल पर्सन फाइंडर एक वेब टूल है जिसकी मदद से लोग अपने ऐसे निकट संबंधियों या दोस्तों के बारे में पता कर सकते हैं जो आपदा से प्रभावित हैं. गूगल पर्सन फाइंडर में दर्ज सारा डाटा पब्लिक है और कोई भी इसे सर्च कर सकता है.

यह कैसे काम करता है

जिस व्यक्ति के बारे में आप जानना चाहते हैं उसका नाम टाइप करें
अगर डाटाबेस में उस व्यक्ति के नाम से जुड़ी जानकारी मौजूद है तो टूल नाम, कद काठी, घर का पता, डिस्क्रिपशन और साथ ही जिस व्यक्ति ने इस जानकारी को पोस्ट किया है डिस्प्ले करता है.

नई एंट्री करने के लिए

किसी भी मिसिंग व्यक्ति के बारे में जानकारी भी इस टूल में पोस्ट की जा सकती है. इसके लिए क्रिएट ए न्यू रिकार्ड फॉर ए मिसिंग पर्सन पर क्लिक करना होगा.

http://google.org/personfinder/2013-uttrakhand-floods/create?query=Arunima&given_name=&family_name=&role=seek

अपने पास अवेलेबल इंफार्मेशन शेयर करने के लिए

अगर आपके पास किसी भी मिसिंग पर्सन के बारे में जानकारी है तो उसे यहां शेयर कर सकते हैं

http://google.org/personfinder/2013-uttrakhand-floods/query?role=provide

फोटो, वीडियो या कोई अन्य  जानकारी शेयर करने के लिए

नीचे दिए लिंक में किसी एक पर शेयर करें

twitter पर शेयर करने के लिए #uttarakhandfloods के साथ @inextlive पर भेजें

facebook पर शेयर करने के लिए

www.facebook.com/inextlive

www.facebook.com/dehraduncalling

National News inextlive from India News Desk