गूगल ने दी जानकारी
इस बारे में गूगल ने अपने ब्लॉग में बताया है कि आज ही से शुरू करिए, किसी भी इवेंट या ट्रिप के बाद गूगल फोटोज़ आपको उसका एक नया एलबम बनाकर देगा। आपकी खींची हुई बेस्ट फोटो में से कुछ चुनिंदा को सेलेक्ट करके। सिर्फ यही नहीं, इसपर आपको गूगल आपकी ट्रिप या इवेंट का पूरा मैप भी देगा। ताकि आपको हमेशा अपनी तस्वीर देखने पर अपनी लोकेश्ान समय का पता चल जाए। ये अपडेट एंड्रॉयड के जरिए iOS और वेब पर उपलब्ध होगा।

कर सकते हैं फीचर में ये भी
इसके अलावा यूजर एलबम की हर तस्वीर के साथ कैप्शन को भी ऐड कर सकता है। साथ ही दोस्तों या परिजनों को भी इसमें अपनी तस्वीरों को जोड़ने की इजाजत देगा। इसका मतलब ये है कि गूगल के बनाए आपके इस बेस्ट एलबम में आपके परिजन और दोस्त भी खुद की तस्वीरों को जोड़ सकते हैं। इसके इतर यूजर खुद भी इसमें मैप, टेक्स्ट और लोकेशन को पिन कर सकता है। हाल ही में गूगल की ओर से शुरू किया गया ये फोटो शेयरिंग ऐप ऐप्पल के iCloud फोटो शेयरिंग ऐप को टक्कर देने के लिए उतारा गया है।

inextlive from Technology News Desk


 

Technology News inextlive from Technology News Desk