10 परसेंट यूजर इंटरनेट पर

गूगल के एक प्रवक्ता ने कहा कि हम 30 करोड़ से ज्यादा भारतीयों को इंटरनेट पर लाना चाहते हैं. भारत में विभिन्न भाषाएं बोलने वाले 90 परसेंट लोग या तो अखबार पढ़ते हैं या फिर टीवी देखते हैं. अभी सिर्फ 10 परसेंट लोग ही इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं. प्रवक्ता ने कहा कि एंड्रायड स्मार्टफोन या टैबलेट में हाथ से लिखकर आप गूगल सर्च कर सकते हैं. इंटरनेट की दुनिया में हिंदी के लिए यह स्टेप भले ही बहुत छोटा लग रहा हो लेकिन भविष्य में हम हिंदी के लिए बहुत कुछ करने वाले हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा हिंदी यूजर इंटरनेट पर इस्तेमाल कर सकें.

लैपटॉप यूजर्स को भी मिलेगा लाभ

एक बार यह फीचर चालू हो जाए तो आगे ऐसे फीचर इसमें जोड़े जाएंगे कि हाथ से हिंदी में लिखने के बाद गूगल उसे अंग्रेजी में ट्रांसलेट भी कर देगा. लैपटॉप यूजर भी इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं. उन्हें गूगल क्रोम पर एक फीचर इंस्टॉल करना होगा. इसके बाद वे अपने ट्रैक पैड पर कुछ भी हिंदी में लिख कर गूगल सर्च कर सकेंगे. यही नहीं वे किसी भी वेबसाइट के टेक्स्ट एरिया में हाथ से हिंदी में लिख सकेंगे. टेक्स्ट एरिया में अक्षर ट्रैक पैड के माध्यम से ही लिखा जा सकेगा. मोबाइल और टैबलेट में टच स्क्रीन होने के कारण आप सीधे टेक्स्ट एरिया में अंगुलियों से लिख सकते हैं. यह सुविधा एंड्रायड बेस्ट स्मार्टफोन या टैबलेट में है.