गूगल के टैबलेट का नाम है नेक्सस 7. इस टैबलेट का निर्माण गूगल की अपनी मोटोरोला की बजाए ताइवान की कंपनी एसस ने किया है. इस टैबलेट में एंड्रॉएड के नए जेली बीन संस्करण का इस्तेमाल किया गया है.

नेक्सस 7 टैबलेट की मध्य जुलाई से बाजार में बिक्री की जाएगी और इसकी कीमत रखी गई है 199 डॉलर.

गूगल ने इसे सीधे तौर पर आमेजन के किंडल फायर से मुकाबले के लिए बाजार में उतारा है.

नेक्सस 7 का स्क्रीन सात इंच का है जो कि एप्पल के सबसे ज्यादा बिकने वाले टैबलेट आईपैड से छोटा है और
इसका वज़न 340 ग्राम है जिसे पकड़ने में भी काफी आसानी होती है.

इसमें गूगल का क्रोम ब्राउज़र डिफॉल्ट ऑप्शन के रूप में मौजूद है और ऐसा करनेवाला ये एंड्रॉएड का पहला डिवाइस है.

इस टैबलेट को हासिल करनेवाले कुछ पहले देश होंगे अमरीका, ब्रिटेन, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया.

टैबलेट बाज़ार

गूगल के टैबलेट की खबर माइक्रोसॉफ्ट के टैबलेट सरफ़ेस के लॉन्च के ठीक एक हफ्ते बाद आई है.

केपीएमजी यूरोप के तकनीकी सेक्टर प्रमुख ट्यूडर एडब्ल्यू कहते हैं, "पिछले हफ्ते माइक्रोसॉफ्ट के टैबलेट के बाद गूगल के टैबलेट का आना इस बात का सबूत है कि ये कंपनियां टैबलेट के मजबूत बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती हैं."

Google Nexus 7 tablet


नेक्सस क्यू
गूगल ने अपने एक और उत्पाद नेक्सस क्यू का भी अनावरण किया है.

ये उपकरण एंड्रॉएड से संचालित एक छोटा कंप्यूटर है जिसका अपना कोई स्क्रीन नहीं है.

इसे स्वतंत्र रूप से इस्तेमाल किए जाने की बजाए स्टीरियो या टेलिविजन में लगाने की जरूरत होगी.

ये दूसरे उपकरणों से संगीत और वीडियो की स्ट्रीमिंग कर सकता है और मीडिया फाइलों को चला सकता है. कंपनी का कहना है कि ये विश्व का पहला सोशल स्ट्रीमिंग उपकरण है.

Google goggle

गूगल का चश्मा
सैनफ्रांसिस्को में हुए गूगल के डेवलपर कॉन्फ्रेंस में कंपनी के सह संस्थापक सर्गेई ब्रिन ने गूगल के ग्लास प्रोजेक्ट को भी मंच पर प्रदर्शित किया.

इंटरनेट से जुड़ा गूगल का ये चमत्कारी चश्मा अभी विकासावस्था में है.

ग्लास प्रोजेक्ट का डेमो प्रदर्शित करने की जगह सर्गेई ब्रिन ने चश्मे से ली गई वो लाइव फीड दिखाई जिसे कंपनी के कर्मचारियों ने सैनफ्रांसिस्को के ऊपर उड़ान भर रहे विमान पर पहन रखी थी और नीचे का दृश्य साफ नजर आ रहा था.

सर्गेई ब्रिन ने बताया कि गूगल ग्लास का एक्सप्लोरर एडीशन अगले साल अमरीकी बाजार में आएगा और इसकी कीमत होगी 1500 अमरीकी डॉलर.