डूडल बनाने की परंपरा है गूगल की

ऐसा पहली बार नहीं है जब गूगल ने किसी मशहूर हस्ती के सम्मान में डूडल बनाया हो, ये गूगन की एक तरह की परंपरा ही है। जब भी किसी महान हस्ती के प्रति वो अपना सम्मान प्रकट करना चाहताहै तो उसको समर्पित डूडल प्रस्तुत करता है। इसी क्रम में आज गूगल ने महान पाकिस्तानी कव्वाली सिंगर नुसरत फतेह अली खान के सम्मान में एक डूडल प्रस्तुत किया है। नुसरत साहब के 67वें जनमदिन पर गूगल ने अपने होम पेज पर एक कार्टून लगाया है जिसमें वो वो अपने साथियों के साथ कव्वाली गाने के अंदाज में बैठे नजर आ रहे है।

जाने नुसरत साहब को

नुसरत फतह अली खान सूफी शैली के प्रसिद्ध कव्वाल थे। जिन्होंने अपनी गायन शैली से कव्वाली को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई। हालाकि 13 अक्टूबर 1948 को नुसरत साहब का जन्म कव्वालों के घराने में पंजाब के फैसलाबाद हुआ था और उनके पिता उस्ताद फतह अली खां साहब बहुत मशहूर कव्वाल थे, लेकिन वो अपने बेटे को इस क्षेत्र में नहीं लाना चाहते थे। पर शायद गायकी नुसरत साहब के भाग्य में ही लिखी थी। वो ना सिर्फ गायक बने बल्कि इतने कमाल के कव्वाल बने जिनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्डं रिकॉर्ड में शामिल किया गया। वो नॉन स्टॉप 10 घंटे तक गा सकते थे।

नुसरत के अवॉर्डस

अपने जीवनकाल में नुसरत साहब को कई अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया। जिनमें 'यूनेस्को म्यूजिक प्राइज (१९९५)' और पाकिस्तान के राष्ट्रपति द्वारा दिया गया 'प्राइड ऑफ परफॉर्मेंस अवॉर्ड' भी शामिल हैं. अपने जीवन में उन्होंने करीब लगभग 40 देशों में परफॉर्मेंस दी थीं।

inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk