भविष्य में सफलता की गारंटी
पिछले कुछ समय से गूगल द्वारा सेल्फ ड्राइविंग कार और स्मार्ट कॉन्टैक्ट लेंस जैसे प्रोजेक्ट पर काम करना शायद कुछ लोगों को पसंद नहीं आया. इसी के चलते गूगल के शेयरहोल्डर्स अब कंपनी को क्रिटीसाइज करने लगे हैं. इन लोगों का कहना है कि, यह मूनशॉट प्रोजेक्ट पैसे की सिर्फ बर्बादी है. इससे कुछ लाभ नहीं मिलने वाला है. वहीं दूसरी ओर कंपनी के चेयरमैन एरिक स्मिथ का कहना है कि, यह प्रोजेक्ट कंपनी को भविष्य में सफलता की गारंटी दिला सकते हैं.

नई टेक्नोलॉजी का होगा विकास
जैसा कि आप जानते हैं कि, किसी नई टेक्नोलॉजी को एसेप्ट करने में काफी मुश्िकलों का सामना करना पड़ता है. ठीक इसी तरह गूगल के इन प्रोजेक्ट्स का यही हाल है. बुधवार को एक एनुअल मीटिंग के दौरान एरिक ने बताया कि, कुछ न कुछ नया बनाने के लिए एक्सपेरिमेंट की जरूरत होती है, हालांकि यह भले ही कंपनी के काम से रिलिवेंट न हो लेकिन आने वाले समय में काफी फायदा हो सकता है. एरिक ने बताया कि, इससे पहले इन टेक्नोलॉजी पर काफी लोग काम कर चुके हैं लेकिन वे कहीं न कहीं चूक गए. लेकिन हमने सेल्फ ड्राइविंग को टेस्टिंग के लिए शुरु कर दिया है.

इनवेस्टर्स को है खतरा

गूगल के इस प्रोजेक्ट्स से शेयरहोल्डर्स तो नाराज हैं ही, साथ ही इनवेस्टर्स को भी खतरा लग रहा है. वैसे इनवेस्टर्स को इस प्रोजेक्ट से कोई आपत्ति नहीं है लेकिन वह थोड़े नर्वस जरूर नजर आते हैं. उनका मानना है कि, कंपनी के sci-fi प्रोजेक्ट कहीं गलत कदम न साबित हो जाएं. आपको बता दें कि, गूगल के ज्यादातर इनवेस्टर्स कंपनी के कोर बिजनेस जैसे सर्च और एडवरटाइजिंग पर फोकस्ड हैं. ऐसे में उन्हें इन प्रोजेक्ट्स से थोड़ा खतरा नजर आने लगता है.

Hindi News from Business News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk