पॉपुलर टेकनोलॉजी वेबसाइट, एंड्रोइड पुलिस के एकार्डिंग ये स्मार्टवॉच नेक्सस ब्रैंड का पार्ट होगी जिसके बारे में इस साल की 31 अक्टूबर को अनाउंस किया जाने वाला है. वैसे तो गूगल ग्लास पिछले साल अनवेल किए गए थे पर वो अभी तक मार्केट में नहीं आए हैं. गूगल ग्लास की अवेलेबिलिटी की कंडीशन देखकर तो यही लगता है कि भले ही ये स्मार्टवॉच इस साल रिलीज हो रही हो पर यूजर्स के लिए ये शायद अगले साल तक ही अवेलेबल हो पाएगी.

फॉक्स न्यूज के एकार्डिंग कुछ महीने पहले गूगल ने स्मार्टवॉच का पेटेंट पब्लिश किया था. इसमें वॉच के डीटेल्स को एक्स्सप्लेन किया हुआ था. इस स्मार्टवॉच का यूजर इंटरफेस गूगल ग्साल जैसा ही है जिसमें मिल रहे है रिस्टबैंड पर है दो टचपैड्स जो ग्लास के सिंगल पैड की तरह पिंचिंग और स्ट्रेचिंग जैसे जेस्चर्स को समझते हैं.

सैमसंग अपनी गैलेक्सी गियर स्मार्टवाच पहले ही लॉन्च कर चुका है जो गैलेक्सी नोट3 और गैलेक्सी नोट10.1 के साथ काम करती है. एक रीसेंट स्टडी के एकार्डिंग 2020 तक 373 मिलियन से भी ज्यादा स्मार्टवॉचेस शिप हो जाएंगी जिससे पता चलता है कि ये स्मार्टवॉचेस मोबाइल मार्केट का बहुत बड़ा पार्ट होने वाली हैं. 

Hindi news from Gadgets News Desk, inextlive