म्यूजिक फेस्टिवल को किया ऑर्गेनाइज
टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल ने अपने आइरिश स्टॉफ के अच्छे काम को देखते हुए सभी इंप्लॉयज को शानदार जश्न मनाने का मौका दिया है। दरअसल गूगल ने लॉस्ट वीकेंड डबलिन के ओल्ड बेलवेडर रग्बी क्लब ग्राउंड में म्यूजिक फेस्टिवल और फनफेयर ऑर्गेनाइज्ड किया था। इसमें मल्टीपल स्टेज से लेकर इंप्रेसिव लाइन-अप के साथ-साथ काफी बड़ा टेंट लगाकर इंप्लॉयज को मौज-मस्ती करने का सुनहरा अवसर दिया। स्टॉफ ने इसमें एक बड़े ड्रैगन की राइड का भी आनंद लिया।

आयरलैंड में 5,000 इंप्लॉइज

रिपोर्ट की मानें, तो आयरलैंड में गूगल के करीब 5,000 इंप्लॉइज काम करते हैं। हालांकि इसमें कांट्रैक्टर भी शामिल हैं। आयरलैंड में टेक्नोलॉजी को लेकर सभी कंपनियां ज्यादा कंसर्न रहती हैं। एप्पल, फेसबुक और गूगल जैसी दिग्गज कंपनियां अपने आयरिश स्टॉफ को फ्री खाना, रहना और अन्य सुविधांए प्रोवाइड कराई जाती हैं। यहां के सभी इंप्लॉइज काफी टैलेंटेड और स्िकल्ड हैं।

टैलेंट को लेकर छिड़ा वॉर
गूगल द्वारा इतनी बड़े फनफेयर को ऑर्गेनाइज करने का असली मकसद ऑयरिश इंप्लॉइज को खुश रखना है। कंपनी ने इस फेस्टिवल में करीब 1 लाख यूरो खर्च कर दिया। आपको बताते चलें कि, यहां की कुछ लोकल कंपनीज अपने इंप्लॅइज को बेहरत सैलरी के साथ-साथ काफी सुविधांए देती हैं। जिससे लोग इन जगहों पर काम करना पसंद करते हैं। ऐसे में खुलेतौर पर 'war on talent' छिड़ा हुआ है। और सभी कंपनीज इंप्लॉइज को खुश रखने में कोई कमी नहीं रखना चाहती।

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk