यूजर्स के लिए "पिनाटा मार"

गूगल ने अपने यूजर्स के लिए "पिनाटा मार" नाम का एक वीडियो गेम खेलने के लिए बनाया है. इस गेम के साथ-साथ गूगल ने एक अलटरनेट होम पेज भी बनाया हैं जिसका नाम उसने गूगल इन 1998 रखा हैं. यह होम पेज गूगल ने अपनी 1998 की छवि को याद में रखते हुए रेट्रो थीम को लेकर बनाया हैं ऐसा इसलिए भी है क्योंकि गूगल का जन्म वेब की दुनिया सन् 1998 में ही हुआ था.

गूगल की शुरुआत

गूगल की शुरुआत लैरी पेज और सेर्गेई ब्रिन ने की. वे जब स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट थे, तब ही  गूगल इंटरनेट की दुनिया में सबसे लोंग लास्टिंग और सफल सर्च इंजन में से एक बन गया था. गूगल की ट्रेडमार्क सर्चइंजन वाली सुविधाओं में वक्त के साथ ई-मेल, क्लाउड़ कम्प्यूटिंग और एड वर्ड भी जुडती चली गईं. गूगल ने इंग्लिश के साथ-साथ इंडिया ही में सर्च के लिए 9 भाषाओं का विकल्प भी वक्त के साथ मुहैया कराया जिसका उसे अच्छा फाय़दा मिला.

आज भी पकड़ मजबूत

गूगल की अपने यूजर्स पर आज भी मजबूत पकड है, गूगल डूडल भी आज एक ब्रांड बन चुका है. पिछले कुछ वर्षों मे गूगल ने बहुत से डूडल्स बनाए जो कि मानव इतिहास और उसकी उपलब्धियों के बारे में दर्शाता हैं. गूगल ने अपने क्रिएटिव यूजर्स के लिए कैनवास  डूडल 4 गूगल बनाया है.