न्यूजरूम में काम आएंगे ये टूल
गूगल ने इस न्यूज लैब की शुरुआत खासतौर पर जर्नलिस्टों की स्िकल बढ़ाने के लिए की है। यानी कि इसमे कई ऐसे टूल्स मिलेंगे, जिनका न्यूजरूम में आयानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे रिपोर्टिंग और स्टोरीटेलिंग को और रिच करने में मदद मिलेगी। लैब डायरेक्टर स्टीव ग्रूव का कहना है कि, जर्नलिस्ट अगर सभी टेक्नोलॉजी का सही से इस्तेमाल करते हैं और उनकी रिपोर्टिंग बेहतर साबित हो सकती है। इस ऑनलाइन लैब की शुरुआत से दुनिया का कोई भी जर्नलिस्ट अपनी रिर्पोटिंग स्िकल में नयापन लाकर एक अच्छी न्यूज तैयार कर सकता है।

टेक्नोलॉजिस्ट एंड जर्नलिस्ट आएंगे साथ
गूगल के इस न्यूज लैब में research, reporting, distribution और न्यूज एनालिसिस से जुड़े कई टूल्स मौजूद हैं। इसके साथ ही गूगल अपने पार्टनर के साथ मीडिया जगत में खबर को नयापन देना चाहती है। ग्रूव का कहना है कि, इसमें मीडिया और टेक्नोलॉजी का साथ जरूरी है। यह दोनों मिलकर आगे काम करते हैं, तो आम जनता को हम बेहतर खबर दिखा सकते हैं। इस न्यूज लैब को ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी और यूके की टीम ने मिलकर ग्लोबली बिल्ड किया है।

यू-ट्यूब का 'newswire'
आपको बताते चलें कि, अभी पिछले हफ्ते ही यू-ट्यूब ने newswire प्रोजेक्ट का एनाउंसमेंट किया था। इसमें आईविटनेस वीडियो से लेकर किसी स्पेशल प्रोजेक्ट (सोशल जस्टिस और ह्यूमन राइट्स) के वीडियो दिखाए जाएंगे। कंपनी का कहना है कि, इसमें सभी वीडियो ऐसे होंगे, जो खबर के हिसाब से महत्वपूर्ण होंगे। यह वीडियोज जर्नलिस्ट के लिए काफी अहम होंगे। कोई इवेंट हो या फिर स्पेशल स्टोरी, सभी खबरों से रिलेटेड ये आईविटनेस वीडियो जर्नलिस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे।

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk