- मरीजों की लंबी लाइन को अब करना होगा और इंतजार

- पटना साहिब सीट से खड़े हुए हैं डॉक्टर गोपाल प्रसाद सिन्हा

PATNA : इन दिनों शहर फेमस फिजिशियन व न्यूरो फिजिशियन डॉ। गोपाल प्रसाद सिन्हा अपने क्लिनिक से हट चुके हैं। पेशेंट की लंबी लाइन मानने को तैयार नहीं है कि डॉक्टर साहब अभी देखने वाले नहीं हैं। डेली उनके नाम पर लंबी फोन कॉल्स और अटेंडेंट नंबर लगाने आते हैं, पर डॉक्टर साहब हैं कि वे चुनावी रणभूमि में उतर चुके हैं। सुबह से देर शाम तक चुनावी अभियान में जुटे डॉक्टर साहब कहते हैं कि फिलहाल वो सोसायटी की नब्ज टटोलने में लगे हैं, इसलिए क्लिनिक को बंद करना पड़ा है। अभी लंबा टाइम लगेगा। जानकारी हो कि इस चुनावी समर में डॉक्टर साहब के अलावा अन्य पार्टियों के प्रचार-प्रसार में दर्जन भर डॉक्टर उतरे हुए हैं।

दर-दर घूम रहे हैं डॉक्टर्स

विभिन्न पार्टियों की ओर से स्टेट में स्टार प्रचारक को उतारा जाएगा, पर फ‌र्स्ट टाइम शहर के डॉक्टरों का भी जमकर इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें से कुछ आप को कुछ अन्य पार्टियों के लिए वोट मांगते सड़क पर नजर आएंगे। ऐसे डॉक्टर्स की ओर से क्लिनिक पर अब देखने का समय सुबह-सवेरे या फिर देर रात कर दिया गया है, यानी अब एक दिन में डॉक्टर से मिलकर दिखाते हुए निकल पाने में बाहरी पेशेंट को मुश्किल हो सकती है। यही नहीं, कई डॉक्टर टिकट न मिलने को लेकर भी नाराज हैं।