- जिम्नास्टिक, जूडो और कुश्ती के ग्रीको रोमन में गोरखपुर बना विनर

GORAKHPUR : मेजबान ख्म्वीं बटालियन पीएसी ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए चैंपियन ट्राफी पर कब्जा कर लिया। बिछिया स्थित ख्म्वीं बटालियन पीएसी के ग्राउंड पर क्9वीं इंटर बटालियन पीएसी पूर्वी जोन की कुश्ती, जूडो और जिम्नास्टिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कुश्ती के फ्री स्टाइल कैटेगरी को छोड़ बाकी सभी गेम में मेजबान विनर बना। प्रतियोगिता में बेस्ट जिम्नास्ट का प्राइज क्ख्वीं बटालियन के प्रभाष श्रीवास्तव को और बेस्ट जुडाका का प्राइज ख्म्वीं बटालियन के कविंद्र यादव को दिया गया।

जूडो में गोरखपुर चैंपियन

बिछिया स्थित ख्म्वीं बटालियन पीएसी के ग्राउंड पर खेली जा रही प्रतियोगिता के अंतिम दिन जूडो, जिम्नास्टिक और कुश्ती के फाइनल राउंड खेले गए। जिम्नास्टिक में क्ख्ख् प्वाइंट के साथ गोरखपुर विनर रहा। सेकेंड पोजीशन पर फोर्थ बटालियन, इलाहाबाद रही। वहीं जूडो में ख्म्वीं बटालियन गोरखपुर टॉप पर रहा। सेकेंड पोजीशन पर फोर्थ बटालियन इलाहाबाद रहा। वहीं कुश्ती के फ्री स्टाइल में फ्ब्वीं बटालियन वाराणसी विनर रहा, जबकि सेकेंड पोजीशन पर ब्ख्वीं बटालियन इलाहाबाद रही। कुश्ती के ग्रीको रोमन में मेजबान ख्म्वीं बटालियन गोरखपुर विनर और क्ख्वीं बटालियन फतेहपुर सेकेंड पोजीशन पर रहा। सभी विनर खिलाडि़यों को वाराणसी के डीआईजी पीएसी एके शुक्ल ने प्राइज देकर सम्मानित किया। इस मौके पर आयोजन सचिव और सेनानायक कृपाशंकर सिंह भी मौजूद रहे।