- 26 अक्टूबर और 27 को रहेगा बदलाव

- कई रास्तों पर नहीं चल सकेंगे कोई वाहन

GORAKHPUR: छठ पूजा के दौरान शहर में कई जगहों पर ट्रैफिक रूट बदला रहेगा। 26 अक्टूबर को दोपहर तीन बजे से लेकर देर शाम तक और 27 अक्टूबर को सुबह तीन बजे से लेकर सुबह 10 बजे छठ घाट के रास्तों पर वाहनों का आवागमन नहीं हो सकेगा। ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी एडवाजयरी में कहा गया है कि इस दौरान भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहेगा। रूट डायवर्जन का अनुपालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एसपी ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए एहतियाती कदम उठाए गए हैं।

इन रास्तों पर बदला रहेगा रूट

-हावर्ट बंधा से तकियाघाट, हनुमानगढ़ी और पुरानी मछली मंडी रोड पर कोई वाहन नहीं चलेगा। रिक्शा, टेंपो और कार लेकर चलने पर रोक रहेगी।

-लाल डिग्गी से पुरानी मछली मंडी, मिर्जापुर चौराहे से बंधे की ओर कोई वाहन आवागमन नहीं करेगा।

-सूरजकुंड रेलवे क्रासिंग से मान सरोवर, गोरखनाथ ओवरब्रिज से नीचे रेलवे लाइन, मानसरोवर तक कोई वाहन नहीं चलेगा।

-गोरखनाथ ओवर ब्रिज से नीचे रेलवे क्रासिंग गेट, गोरखनाथ बाजार, गोरखनाथ मंदिर की ओर कोई वाहन नहीं आवागमन नहीं कर सकेगा।

-गंगेज चौराहा से हुमायूपुर ओवरब्रिज, जगेसर पासी चौराहा, गोरखनाथ मंदिर तक सिर्फ पैदल आवागमन की अनुमति रहेगी।

-बरगदवां से कौडि़हवा मोड़ तिराहा से गोरखनाथ मंदिर से पश्चिमी सड़क से रसूलपुर होते हुए सूरजकुंड ओवरब्रिज से दुर्गाबाड़ी होकर धर्मशाला तक वाहनों का आवागमन हो सकेगा।

-कौडि़हवा मोड़ तिराहा से गोरखनाथ मंदिर, देवरिया बाईपास से टीपी नगर चौराहा, नौसढ़ तिराहा से टीपी नगर चौराहा तक भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।