- सुबह छह बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगी रोक

- कई जगहों पर साइकिल लेकर चलने की मनाही

GORAKHPUR: बकरीद की नमाज के लिए बुधवार को शहर में रूट डायवर्जन रहेगा। सुबह छह बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक बदले हुए मार्ग से यातायात संचालित किया जाएगा। शहर के कई मार्गो पर नमाज अदा किए जाने के दौरान साइकिल लेकर चलने पर प्रतिबंध लगाया गया है। नमाजियों की सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात रहेगा। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि किसी तरह की गड़बड़ी फैलाने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। ईबादतगाहों पर विशेष इंतजाम किए गए हैं।

इन रास्तों से नहीं होगी वाहनों की आवाजाही

- जामा मस्जिद घंटाघर से शाहमारूफ, नार्मल से घंटाघर रोड पर रोक रहेगी।

- रेती चौराहा से घंटाघर की तरफ जाने वाले रोड पर वाहन नहीं चल सकेंगे।

- इलाहीबाग, बहरामपुर बंधा, टीपी नगर तिराहा, नार्मल टैक्सी स्टैंड रोड

- तुर्कमानपुर और घंटाघर, घोष कंपनी के रास्ते पर वाहन नहीं चलेंगे

- हुमायूंपुर ओवरब्रिज, रेलवे क्रॉसिंग गेट, उत्तर गोरखनाथ जाने वाले रास्ते

- हुमायूंपुर ओवरब्रिज से ऊपर से कोई वाहन गोरखनाथ नहीं जा सकेगा

- बर्फखाना से सभी वाहन लालडिग्गी बंधा होते हुए मोड़ दिए जाएंगे

- अली नगर चौराहा से हजारीपुर, विजय चौराहा, तरंग टॉकीज की तरफ जाएंगे।

- जटाशंकर से हजारीपुर की तरफ आने वाले वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

- फरेंदा से गोरखपुर आने वाले सभी वाहनों को बरगदवां तिराहे से गोरखनाथ मंदिर नहीं जाने दिया जाएगा।

- फरेंदा से आने वाले वाहनों को बरगदवां तिराहे से मोड़ दिया जाएगा।

- खजांची चौराहा, पादरी बाजार चौराहा, मोहद्दीपुर ओवरब्रिज होते हुए शहर में आएंगे।

- रेलवे स्टेशन से फरेंदा जाने वाली सवारी गाडि़यों को रेलवे स्टेशन, छात्रसंघ चौराहा, मोहद्दीपुर, चार फाटक, जेल बाईपास पादरी बाजार, खजांची चौराहा होते हुए फर्टिलाइजर से बरगदवां होकर जाने दिया जाएगा।

वर्जन

नमाज के दौरान ईबादतगाहों की तरफ जाने वाले रास्तों पर वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। इसलिए सभी लोग बदले हुए रूट से वाहन लेकर आवागमन करें। सभी जगहों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

- आदित्य प्रकाश वर्मा, एसपी ट्रैफिक