- सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक शहर में नहीं मिलेगी बिजली

GORAKHPUR: बरहुआं सब स्टेशन पर एक साथ कई ट्रांसफॉर्मर की मरम्मत के कारण गुरुवार को गोरखपुर मंडल के 12 सब स्टेशन से जुड़े एरिया में सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक बिजली गुल रहेगी। इनमें 10 सब स्टेशन शहर के हैं। इस तरह आधे शहर को चार घंटे बिजली के बिना रहना होगा। अधिक परेशानी न हो, इसके लिए जरूरी है कि 11 बजे के पहले ही पानी व बिजली वाले जरूरी कार्य निपटा लें।

33 केवीए लाइन की भी मरम्मत

महानगर विद्युत वितरण निगम के एसई एके सिंह ने बताया कि बरहुआं सब स्टेशन के 100 एमबीए व 63 एमबीए ट्रांसफॉर्मर व 33 केवीए लाइन की मरम्मत होगी। इस कारण गोरखपुर जिला और महराजगंज जिले के 12 सब स्टेशन की बिजली कटेगी। पिछले दिनों हुई बारिश के कारण इन उपकरणों पर कुछ खराबी आ गई थी, जिसे सही किया जा रहा है। प्रभावित होने वाले सब स्टेशन में शहर के 10, ग्रामीण एरिया के तीन और महाराजगंज के एक सब स्टेशन की बिजली कटेगी।

इन एरिया में गुल होगी बिजली

सब स्टेशन प्रभावित कंज्यूमर्स प्रभावित प्रमुख एरिया

लालडिग्गी 18 हजार गीता प्रेस, शाहमारूफ, घंटाघर, रेती, बसंतपुर

विश्वविद्यालय 6 हजार सिविल लाइंस, गोलघर, सिनेमा रोड, रेलवे स्टेशन

रुस्तमपुर 12 हजार रुस्तमपुर, आजाद चौक, चिलमापुर, महेवा, टीपी नगर

नौसड़ 12 हजार नौसड़

दुर्गाबाड़ी 6 हजार दुर्गाबाड़ी, अंधियारीबाग दक्षिणी, आर्य नगर आंशिक

सूरजकुंड 15 हजार सूरजकुंड, सिधारीपुर, रसूलपुर, अंधियारीबाग उत्तरी

पादरी बाजार 10 हजार पादरी बाजार, मोहनापुर, शिवपुर सहबाजगंज

इंडस्ट्रियल इस्टेट 5 हजार रामपुर नया गांव, बनकटवा, शारदापुरी, ग्रीन सिटी, पट्टन

राप्तीनगर 2 हजार मोती पोखरा, चर्च रोड, मछली मंडी, गड़ेरिया टोला, ओम नगर, इंडिया मार्ट