-महिला अस्पताल में शुरू हुआ मॉड्यूलर ओटी का निर्माण कार्य

GORAKHPUR: जिला महिला अस्पताल में जल्द ही मॉड्यूलर ओटी बनकर तैयार हो जाएगी। पिछले दिनों शासन ने जिला महिला अस्पताल से इसके निर्माण के लिए प्रस्ताव मांगा था। जिसके बाद शासन ने 2.4 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दे दी। इसके लिए कार्यदायी संस्था का चयन भी कर लिया गया। साजो सामान महिला अस्पताल में पहुंच चुके हैं। कार्यदायी संस्था ने निर्माण कार्य शुरू करा दिया है।

संक्रमण की आशंका होगी दूर

जिला महिला अस्पताल में मॉड्यूलर ओटी का निर्माण होने से ऑपरेशन के दौरान और बाद में होने वाले संक्रमण की आशंका पूरी तरह खत्म हो जाएगी। यहां पिछले दिनों नये सामान्य ओटी का जीर्णोद्धार कराया गया था। ओटी शुरू करने के लिए माइक्रोबायोलॉजी लैब जांच होने और ओटी को फिट घोषित होने में 6 महीने से ज्यादा वक्त लग गया था। इसी बीच शासन ने उत्तर प्रदेश हेल्थ सिस्टम स्ट्रेंथनिंग प्रोग्राम के तहत महिला अस्पताल का चयन करते हुए यहां मॉड्यूलर ओटी बनवाने की कवायद शुरू की।

वर्जन

मॉड्यूलर ओटी का काम शुरू करा दिया गया है। सीएनडीएस को कार्यदायी संस्था नामित किया गया है। जल्द ही मरीजों को मॉड्यूलर ओटी की सुविधा मिलने लगेगी।

डॉ। डीके सोनकर, एसआईसी, जिला महिला अस्पताल