- गीडा में सफाई व्यवस्था खराब होने पर बिफरीं डीएम

- जिम्मेदारों को सफाई व्यवस्था सुधारने के दिए निर्देश

GORAKHPUR: गीडा में सफाई कर्मियों की वर्क लिस्ट बनवाई जाए और इसकी लिस्ट उद्यमियों से शेयर की जाए। अगर कोई गंदगी करते हुए पाया जाता है तो फौरन उसे नोटिस देने के साथ जरूरी कार्रवाई भी की जाए। यह निर्देश डीएम संध्या तिवारी ने गीडा में सफाई व्यवस्था ठीक न होने की शिकायत पर मौजूद अधिकारियों को दिए। वह कलेक्ट्रेट सभागार में ऑर्गनाइज जिला उद्योग बंधुओं की बैठक में उद्यमियों की प्रॉब्लम सुन रहीं थीं। कहा है कि सभी को यह प्रयास करना चाहिए कि उद्यमियों की जो भी समस्याएं हैं, उसका निस्तारण समय से किया जाए।

समस्याओं का करें निस्तारण

डीएम ने बिन्दुवार उद्यमियों की प्रॉब्लम को सुना और उसके निराकरण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं का निस्तारण करने को कहा। इस दौरान उद्यमियो ने एक उद्यमी को जमीन पर कब्जा न मिलने की समस्या बताई। इस पर डीएम ने मामले के निस्तारण के लिए मंडलीय उद्योग बन्धु के लिए फॉर्वर्ड करने को कहा। मौके पर उपायुक्त उद्योग रंजन चतुर्वेदी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी सूर्यनाथ प्रसाद, श्रमायुक्त सियाराम प्रसाद आदि मौजूद थे।