उपभोक्ता का कनेक्शन काट दिया
सोमवार को रुस्तमपुर, शिवाजी नगर मोहल्ले में 29 हजार रुपए का बकाया दिखाकर महिला उपभोक्ता का कनेक्शन काट दिया। मोहल्ले की गीता देवी ने अधिकारियों को बताया कि उनका पैसा जमा हो चुका है। बावजूद इसके किसी ने ध्यान नहीं दिया। ऑनलाइन बिलिंग सिस्टम में जांच पर मामला फर्जी पाया गया। इसके बाद जेई ने महिला के घर का कनेक्शन चालू कराया।

रीडिंग डिफेक्ट का कराया था संशोधन
शिवाजी नगर मोहल्ले में रीडिंग डिफेक्ट था। उसे ठीक कराकर उपभोक्ताओं ने बिल जमा कराया। लेकिन सोमवार को मोहल्ले में जांच करने टीम पहुंची तो 29 हजार सात सौ रुपए के बकाए में लाइन काट दी। मोहल्ले के लोगों के हंगामा करने पर लाइन जोड़ी गई। पीडि़त महिला ने बताया कि दिसंबर माह में 28,500 रुपए जमा कराए गए थे। लेकिन ऑनलाइन बिलिंग सिस्टम में रुपया घटा नहीं था। तीन फरवरी को नया बिल जारी हुआ था। जांच में सामने आया कि महिला ने पूरा बकाया जमा करा दिया है।