- बीआरडी मेडिकल कॉलेज का हाल

- डॉक्टर ने लिख दी बाहर की दवा, तीमारदार ने एसआईसी से की शिकायत

GORAKHPUR: बीआरडी मेडिकल कॉलेज आएं तो साथ में दवा के पैसे भी लेते आएं क्योंकि यहां सरकारी दवा मुफ्त नहीं मिलती। दवा मांगने पर डॉक्टर आप को बाहर का रास्ता दिखा देंगे। यह हम नहीं कुशीनगर जिले से मरीज के साथ आए तीमारदार की एसआईसी से की गई शिकायत कह रही है। गुरुवार को मरीज का इलाज कराने पहुंचे तीमारदार ने बताया कि डॉक्टर ने पर्ची पर बाहर की दवा लिख दी। बाहर लगा बोर्ड देखकर मुफ्त दवा के बारे में पता लगने पर शिकायत की।

बोर्ड देखा तो की शिकायत

कुशीनगर जिले के बिहार बुजुर्ग के रहने वाले विरेंद्र कुमार को तेज झटका आ रहा था। वह गुरुवार सुबह अपने एक रिश्तेदार राजेश कुमार चौहान के साथ मेडिकल कॉलेज की चार नंबर ओपीडी में पहुंचे। जहां डॉक्टर ने जांच करने के बाद पर्ची पर बाहर की दवा लिख दी। राजेश बाहर निकला तो दीवार पर लगे बोर्ड पर मुफ्त दवा और इलाज के बारे में लिखा था। उसके नीचे एसआईसी का मोबाइल नंबर दर्ज था। उस नंबर पर तीमारदार ने कॉल कर मामले की जानकारी दी। राजेश ने बताया कि अन्य मरीजों के साथ भी ऐसा ही किया जा रहा है। लेकिन शिकायत के बाद भी व्यवस्थाओं में कोई सुधार नहीं आ रहा।

वर्जन

मरीज के साथ आए फैमिली मेंबर्स ने शिकायत की थी। उन्हें बुलाया गया था लेकिन वह नहीं आए। इसकी जांच कराई जाएगी।

- डॉ। एके श्रीवास्तव, एसआईसी